बीजापुर, 17 मई। Naxalite in Murder Arrested : बीजापुर जिले में इस वर्ष मार्च माह में बीजेपी के एक नेता की हत्या में कथित रूप से शामिल तीन नक्सलियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों ने 1 मार्च को बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है।
DRG और CAF ने पकड़ा आरोपी नक्सलियों को
बीजापुर पुलिस ने हत्या के आरोपी नक्सलियों को तोयनार पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत चिंतनपल्ली गांव से गिरफ्तार किया। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुन्ना मुदमा (32) – मिलिशिया कमांडर – राजू मुदमा (31) – दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस ) का सदस्य और लखमू मुदमा (39) मिलिशिया सदस्य – के रूप में की है। तीनों चिंतनपल्ली के रहने वाले हैं।
सरपंच की भी कर चुके हैं हत्या
बीजापुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों नक्सली ना सिर्फ तिरुपति कटला की हत्या में शामिल थे बल्कि साल 2022 में बीजापुर जिले के मोर्मेड गांव के एक सरपंच की हत्या में भी शामिल थे। मुन्ना मुदमा के खिलाफ तोयनार पुलिस स्टेशन में तीन वारंट लंबित है।
मार्च में शादी समारोह में शामिल होने के दौरान हुई बीजेपी नेता की हत्या
एक मार्च को तोयनार गांव में बीजापुर के जनपद पंचायत के सदस्य और भाजपा पदाधिकारी तिरुपति कटला शादी में शामिल होने गए थे। उसी दौरान नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित (Naxalite in Murder Arrested) कर दिया।