Naxalite Murder: Surrendered Naxalite murdered by slitting his throat...Uncle carried out the incidentNaxalite Murder
Spread the love

बीजापुर, 24 दिसंबर। Naxalite Murder : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना को मृतक के चाचा ने अपने सहयोगियों के साथ अंजाम दिया। बीती रात आरोपी चाचा ने मृतक को उसके घर से उठाकर अपने साथ ले गया और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात शनिवार की है। बीजापुर के गोरना गांव में छोटू कुरसम रहता था। छोटू कुछ माह पहले ही नक्सलवाद छोड़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। मुख्यधारा में लौटने के बाद से छोटू अपने परिजनों के साथ गांव में रह रहा था। शनिवार की रात उसके चाचा और कुछ अन्य छोटू के घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद गोरना मनकेली गांव में धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

वारदात के बाद शव को सड़क पर ही फेंक कर आरोपी फरार हो गए।

इस घटना के बाद सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, हत्या के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस (Naxalite Murder) कर रही है।

You missed