NIA Raids Breaking: NIA raids 10 locations…10 people taken into custody…VIDEONIA Raids Breaking
Spread the love

भोपाल, 06 अगस्त। NIA Raids Breaking : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार तड़के 4 बजे भोपाल में 10 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस छापामार कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें जहांगीराबाद इलाके से महिला और उसके देवर को भी NIA ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। 11 घंटे की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, NIA को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मामले के एक अन्य आरोपी से हुई पूछताछ में मिला था, जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा है। टीम इसी आरोपी को लेकर देर रात भोपाल पहुंची थी।

जहांगीराबाद में किराए से रहती है महिला

NIA की टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद में छापामार कार्रवाई के दौरान महिला समीना और उसके देवर शोएब को हिरासत में लिया। समीना और उसका परिवार यहां किराए से रहता है। मकान एक्टर रजा मुराद के दामाद के छोटे भाई का है। डेढ़ साल से समीना और उसका परिवार यहां किराए से रह रहा है।

मुजाहिद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है। मुजाहिद, समीना का जीजा बताया जा रहा है। वह भी किराए से रहता है। मुजाहिद और बाकी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है।