NSUI Neta: Big news…! Rape case registered against NSUI leader…Police busy searching for the accusedNSUI Neta
Spread the love

रायपुर 03 फवरी 2023। NSUI Neta : NSUI नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है। छात्रा NEET की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल बघेल की मुलाकात NEET की छात्रा के साथ जिम में मुलाकात हुई थी।

दोनों के कुछ बातचीत हुई है, इसी दौरान NSUI नेता ने छात्रा को अपने घर ले गया और फिर वहां जाकर रेप की कोशिश की। इस मामले में नीट की छात्रा ने रेप का केस डीडी नगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

You missed