Painful Incident: Soil collapses from dilapidated well... two lives buried alivePainful Incident
Spread the love

गुरुग्राम, 2 जुलाई। Painful Incident : गुरुग्राम के फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के गांव जराउ में रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एक जर्जर कुएं को ठीक करने के लिए फर्मा हटाते समय मिट्टी भर भराकर गिर गई। इस हादसे में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व अन्य लोग पहुंचे।

जर्जर कुआं ठीक करते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार गांव जराउ में रहने वाले मुकेश के खेत में कुआं बना हुआ है। कुआं जर्जर होने के कारण मुकेश इसे सही कराने का काम करा रहा था। इस काम में उनके घर में ही रहने वाले मनोज और पास के गांव सिवाड़ी निवासी 54 वर्षीय राजेंद्र समेत पांच लोग लगे हुए थे। मनोज व राजेंद्र कुएं के अंदर और बाकी तीन मजदूर ऊपर खड़े थे।

दोनों लोगों ने कुएं के ऊपर साइड में लगे हुए फर्मे निकाल दिए थे और नीचे साइड के फर्मे निकाल रहे रहे थे, इसी दौरान ऊपर से मिट्टी भरभराकर गिर गई। इसमें दोनों दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। बचाव कार्य शुरू कर उन्हें निकाला गया। एंबुलेंस से घायलों को फर्रुखनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मनोज बिहार के अररिया जिले के रहने वाले थे। वह तीन साल से मुकेश के घर पर काम कर रहे थे।

174 के तहत दर्ज कराया गया मामला

सिवाड़ी निवासी राजेंद्र के बेटे मंगल ने फर्रुखनगर थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में घटना के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया। वहीं पुलिस ने मनोज के स्वजन को भी घटना की सूचना दी है। इसके साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Painful Incident) के लिए रखवा दिया है।