PM Modi attends Wedding : किसकी शादी में शामिल हुए पीएम मोदी…? फिर अपने हाथों से दी वर-वधू को जयमाला…अंदाज के कायल…देखें तस्वीरें

Spread the love

नई दिल्ली, 17 जनवरी। PM Modi attends Wedding : पीएम नरेंद्र मोदी इस समय केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शिरकत की। इस सुपरस्टार की बेटी की शादी में पीएम मोदी के खास अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, पीएम कल शाम केरल पहुंचे थे। पीएम मोदी ने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवयूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने केरल की पारंपरिक पोशाक ‘मुंडू’ (धोती) और ‘वेष्टी’ (शरीर के ऊपरी हिस्से को ढकने वाली शॉल) पहना हुआ था।

पीएम मोदी सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शरीक होने यहां पहुंचे थे। सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश की शादी वरण श्रेयस के साथ हुई है। ये शादी सादे तौर-तरीके से गुरुवायूर मंदिर में हुई।

सुपरस्टार की बेटी की शादी में पीएम का अलग व्यवहार देखने को मिला। जिसने भी पीएम का व्यवहार देखा वो उनका कायल हो गया। दरअसल, पीएम ने अपने हाथों से वर-वधू को जयमाला दी। जयमाला के बाद पीएम ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया।

पीएम ने गुरुवायूर मंदिर में शादी कर रहे अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिया। पीएम ने नवविवाहित जोड़ों को तोहफा भी दिया।

सुरेश गोपी की बेटी की शादी में साउथ एक्टर ममूटी, मोहनलाल, दिलीप, बीजू मेनन भी शामिल हुए थे। पीएम ने इन कलाकारों के साथ भी मुलाकात (PM Modi attends Wedding) की।

सभी तस्वीरें ANI से ली गई हैं।