Spread the love

रायपुर, 23 अप्रैल। PM Modi Daura : 23 एवं 24 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री का 2 दिवसीय छ.ग. प्रवास एवं राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे एवं दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

दिनांक 23.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से तथा दिनांक 24.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैः-

  1. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक/ केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
  2. जी.ई. रोड से मैग्नेटो माल-लाभांडी चौक-ज़ोरा से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

राजभवन की व्यवस्था

दिनांक 23 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर आवाजाही बंद रहेगी।

सामान्य आवागमन बाधित रहेगा

  1. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
  2. खजाना चौक से राजभवन की ओर
  3. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
  4. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
  5. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

अपील

प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं उपरोक्तानुसार मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम आवागमन करें।

धमतरी के लिए ये है ट्रैफिक रूट
कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 23.04.24 को प्रातः 06:00 बजे से लेकर कार्यकम समाप्ति तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 अंबेडकर चौक से श्यामतराई बायपास तक सभी प्रकार की वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिनांक 23.04.2024 को यात्री वाहन के लिए रायपुर-धमतरी से कांकेर की ओर एवं कांकेर से धमतरी रायपुर की ओर आने वाले सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है:-

रायपुर से कांकेर की ओर जाने वाले यात्री वाहन के वाहन संबलपुर बायपास से श्यामतराई बायपास होते कांकेर की ओर जायेंगे। कांकेर से रायपुर एवं धमतरी की ओर जाने वाले यात्री वाहन श्यामतराई बायपास सेसंबलपुर बायपास से होकर रायपुर एवं धमतरी शहर की ओर आयेगें। दुर्ग से धमतरी एवं रायपुर की ओर जाने वाले यात्री वाहन संबलपुर बायपास से मुजगहन बायपास होकर जायेगें।

दुर्ग से रायपुर व धमतरी की ओर से आने वाले यात्री वाहन मुजगहन बायपास से संबलपुर बायपास होते रायपुर व धमतरी शहर की ओर आयेगें। साथ ही सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रातः 06:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक धमतरी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।कांकेर की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन गुरूर से बालोद होकर रायपुर की ओर जा सकेगें, इसी प्रकार रायपुर से
बालोद गुरूर होकर कांकेर की ओर जा सकेगें।उड़ीसा बोरई की ओर से आने वाले मालवाहन दुगलीमगरलोड कुरूद होकर रायपुर जा सकेगें।

आमसभा स्थल पर प्रतिबंधित समान

01 बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला

02 चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन आलपिन, पेचकस इत्यादि धारदार वस्तुए

03 पानी बॉटल, कोल्ड्रिंक्स बॉटल, केन, सभी बोतलबंद ज्वलन सामाग्री

04 खाने-पीने की चीजे, टिफिन डिब्बा, थैल, काला कपड़ा इत्यादि

यातायात पुलिस कांकेर से रायपुर-धमतरी एवं रायपुर- धमतरी से कांकेर एवं दुर्ग, उड़ीसा बोरई की ओर से आने जाने वाले समस्त वाहन चालकों एवं आमसभा में सम्मिलित होने आमजनों से अपील करती है,कि दिनांक 23.04.24 को आवागमन के दौरान उपरोक्त निर्धारित मार्ग का प्रयोग एवं प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर आमसभा में न आयें एवं अनावश्यक परेशानियों से बचें।
शांति व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।