PM Modi TWEET: The countrymen should look at the pile of these notes and then listen to the 'speeches' of honesty of their leaders...this is Modi's guarantee...see PM MODI written on the tweet.PM Modi TWEET
Spread the love

नई दिल्ली, 08 दिसंबर। PM Modi TWEET : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर एक ट्वीट काफी चर्चा में है, जिसमें पीएम ओडिशा और झारखंड पड़े छापों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। पीएम के आधिकारी एक्स अकाउंट से लिखा गया, “देशवासियों को इन नोटों के ढेर को देखना चाहिए और फिर इनके (कांग्रेस) नेताओं के ईमानदार भाषणों को सुनना चाहिए।”

इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर कार्रवाई की है। परिसरों पर छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की गई है। ये बरामदगी ओडिशा के कई स्थानों से की गई है। छापेमारी बुधवार 6 दिसंबर और रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर छापेमारी फिलहाल जारी है। विभाग के अधिकारियों ने बोलांगीर जिले के सुदापाड़ा में छापेमारी के दौरान नकदी से भरे 150 से अधिक बैग बरामद किए थे।कौन है धीरज साहू?

धीरज प्रसाद साहू कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और जुलाई 2010 में कांग्रेस के टिकट पर झारखंड से राज्यसभा के लिए चुने गए थे। इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फिलहाल धीरज साहू के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है और यहां से 150 से 300 करोड़ की बरमदगी होने की उम्मीद है।

इनकम टेक्स विभाग ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई ठिकानों से यह बरामदगी की है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर किसी तरह का बयान अभी सामने नहीं आया है। धीरज साहू झारखंड के रहने वाले हैं और लंबे समय से सियासत से जुड़ाव रखते हैं। वह झारखंड में कांग्रेस पार्टी (PM Modi TWEET) के बड़े नेता भी माने जाते हैं।

You missed