Sexual Harassment: Big Breaking...! Attempt to rape a 6-year-old girl... Principal killed her when she resisted... Body found inside the schoolSexual Harassment
Spread the love

बलरामपुर, 18 सितंबर। Policeman Murder : बेमतरा से एक बड़ी खबर आ रही है। एक जवान ने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला है। घटना भूताही की है, जहां सीएएफ के आरक्षक ने साथी आरक्षको पर अंधाधुंध फायरिंग की है।

जानकारी के मुताबिक इस घटना में 2 आरक्षको की मौत हुई है, जबकि 2 जवान घायल है। सूत्रों के मुताबिक जिन दो आरक्षकों की मौत हुई है, उसमें आरक्षक रूपेश पटेल व आरक्षक संदीप पांडे शामिल है। जानकारी के मुताबिक गोली चलाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सामरी थाना क्षेत्र का ये पूरा घटना है।

इधर घटनास्थल पर एसपी राजेश अग्रवाल रवाना हो गये हैं। एसपी राजेश अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक सीएएफ 11 वी वाहिनी के बी कंपनी की ये पूरी घटना है। गोली चलाने वाला और मृतक जवान इसी बटालियन के हैं। जानकारी के मुताबिक जिन जवान ने गोली चलायी उसका नाम अजय सिदार है।