Rahul Gandhi Platform: Interesting sight...! An attempt to hide Faggan Singh Kulaste's photo with some cloth...? See that view...LIVE VIDEORahul Gandhi Platform
Spread the love

सिवनी, 08 अप्रैल। Rahul Gandhi Platform : राहुल गांधी के मंच पर लगे होर्डिंग्स में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगाई गई थी। मीडिया के जरिए यह बात सामने आने के बाद मंच पर लगाए गए पोस्टर को जल्दबाजी में बदल दिया गया, जिससे कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। लेकिन सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो को किसी कपड़े से छिपाने की कोशिश की जा रही थी…लेकिन जब ऐसा संभव नहीं हुआ तो पोस्टर बदल दिया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंडला लोकसभा क्षेत्र के धनोरा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनावी संबोधन से पहले मुख्य मंच पर जो फ्लेक्स लगाया गया है, उसमें कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर भी लगाई गई थी।

You missed