Raigarh Bank Robbery: Bank Robbery…! 4 dacoits who stole crores of rupees arrested...see photos of all - VIDEORaigarh Bank Robbery
Spread the love

रायगढ़, 20 सितंबर। Raigarh Bank Robbery : एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती के मामले में 4 डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने ट्रक से झारखंड भागते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। रामानुजगंज से आरोपियों की क्रेटा वाहन भी जब्त की गई। प्लानिंग के चलते शातिर डकैत कार छोड़कर ट्रक के जरिए झारखंड भाग रहे थे। क्रेटा, ट्रक समेत डकैती की पूरी रकम बरामद की गई। बलरामपुर पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही है। वहीं रायगढ़ पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी।

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है। रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने नकदी और सोना छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रायगढ़ डकैती के करोड़ों रुपए नगद और सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही डकैती (Raigarh Bank Robbery) का खुलासा किया जाएगा।