Assembly Election 2023: Major burglary in Shivraj's stronghold...! Marched to join Congress with a convoy of 15 villages-1500 people-200 vehicles...see VIDEOAssembly Election 2023
Spread the love

भोपाल, 20 सितंबर। Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में आज बड़ी सेंधमारी हुई है। दरअसल, बुधनी के भेरूंदा अंतर्गत ग्राम पंचायत छापरी क्षेत्र से करीब 1500 लोग कांग्रेस ज्वाइन करने निकल चुके है। बताया जा रहा है कि करीब 15 गांवों के 1500 लोग 200 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल की ओर कूच कर गए हैं। वे सभी पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस ज्वाइन करेंगे।

मध्य प्रदेश में दलबदल की राजनीति में कांग्रेस लगातार सत्तधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर हावी नजर आ रही है। लगभग हर दिन कोई न कोई बीजेपीई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी में बड़ी सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की है। आज बुदनी क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

दल बदल के सिलसिले में आज बीजेपी से असंतुष्ट नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा पीसीसी कार्यालय में महाकौशल, नर्मदापुरम और मालावा क्षेत्र के असंतुष्ट भाजपाइयों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे। 

वरिष्ठ नेता करते हैं अनदेखी

बताया जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा से जो बीजेपी के कार्यकर्ता-नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, उनका आरोप है कि क्षेत्रीय बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार उनकी अनदेखी की जा रही थी, इसी से दुखी होकर वे कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। बुदनी के बीजेपी नेता राजेश पटेल के अनुसार करीब 1500 कार्यकर्ताओं के साथ वे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। 

टिकट घोषणा के बाद से हड़कंप

बता दें भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक महीने पहले ही अपने 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन नामों की घोषणा के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई है। अब तक कई नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी आए नेता शामिल हैं, जो घर वापसी (Assembly Election 2023) कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *