Raipur AIIMS : पहली बारिश में रायपुर AIIMS का हाल बेहाल…! यहां देखें जलभराव की स्थिति VIDEO

Spread the love

रायपुर, 26 जून। Raipur AIIMS : राजधानी रायपुर में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। खारुन नदी सहित कई जगहों पर जलस्तर बढ़ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। नगर निगम ने जेसीबी और सफाई कार्य के जरिए पानी निकाला, लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों में जलभराव की कोई खबर नहीं आई। अब पहली बारिश से रायपुर एम्स में जलभराव का नजारा सामने आया है।

महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित

AIIMS में पहली बारिश ने यह स्पष्ट कर दिया कि उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं वाले संस्थानों को भी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता है। जैसे कि जल निकासी, बिजली सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था। जब आपातकालीन और शल्य चिकित्सा कक्ष जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित होती हैं तो मरीजों की जान दांव पर लग जाती है।

राजधानी में मानसून की पहली बारिश का असर रायपुर के मुख्य अस्पताल एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पर भी पड़ा। बारिश के कारण अस्पताल परिसर में पानी भर गया, जिससे न सिर्फ मरीजों को बल्कि अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रायपुर में जलभराव की स्थिति

राजधानी के कई इलाकों जैसे प्रोफेसर कॉलोनी, तुलसी नगर, कैलाशपुर, सड्डू में जलभराव की स्थिति बन गई है, घरों और सड़कों पर पानी भर (Raipur AIIMS) गया है। वहीं गोडवाली इलाके में कुछ घरों में पानी घुस गया और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर निगम ने कई इलाकों में सफाई और पंपिंग का काम जारी रखा है। मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर AIIMS