भोपाल, 20 सितंबर। Rajniti Dalbadal : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दलबदल भी तेज होता जा रहा है। भाजपा के बालाघाट से पूर्व सांसद रहे बोध सिंह भगत बुधवार का कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से चर्चा हो चुकी है। इनके साथ बालाघाट जिले के कार्यकर्ता भी पार्टी की सदस्यता लेंगे।
ओबीसी बहुल इलाके में सेंधमारी
पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि बालाघाट में इसके पहले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे कांग्रेस की सदस्यता ले चुकी हैं। अब पूर्व सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे हैं। दोनों नेता अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। बालाघाट जिले ओबीसी बहुल है और अधिकतर सीटों पर जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाता है। इसे देखते हुए भगत के कांग्रेस में शामिल होने को बड़ा झटका माना जा रहा है। उधर, बुदनी से भाजपा नेता राजेश पटेल भी बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। टीकमगढ़ से जनपद पंचायत के कुछ पदाधिकारियों को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
प्रमोद टंडन का इस्तीफा
इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन ने भी सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। टंडन के साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ता दिनेश मल्हार ने भी इस्तीफा दे दिया था। टंडन 23 सितंबर को इंदौर के गांधी भवन में कमल नाथ की मौजूदगी में फिर से कांग्रेस (Rajniti Dalbadal) की सदस्यता ग्रहण करेंगे।