Political Shock: Shock to BJP again...! Former MLA resigns...will join this party tomorrowPolitical Shock
Spread the love

इंदौर, 19 सितम्बर। Political Shock : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है। इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी रिजाइन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और आगामी चुनाव आप के टिकट पर लड़ेंगी।  

पूर्व विधायक की बीजेपी से नाराजगी की वजह भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चुनाव में टिकट न मिलने से ममता मीणा काफी नाराज चल रही थीं, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर वह गुना की ही चाचौड़ा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।

इस्तीफे से पहले ममता मीणा ने निकाली ‘जनादेश यात्रा’

गौरतलब है कि पूर्व विधायक ममता मीणा का बीजेपी से मोहभंग हो गया है। बताया जा रहा है कि चाचौड़ा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका मीना के नाम की घोषणा होने के बाद से वह नाराज चल रही थीं। वहीं, सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं। बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए ‘जनादेश यात्रा’ निकाली थी, जिस दौरान वह चाचौड़ा के सभी गांवों को कवर करते हुए भोपाल पहुंचीं।

एक ही दिन में तीन नेताओं का इस्तीफा

मालूम हो, ममता मीणा से पहले बीजेपी को 18 सितंबर को ही दो झटके लग चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन के साथ दिनेश मल्हार ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया (Political Shock) है। माना जा रहा है कि दोनों नेता कांग्रेस में वापसी करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *