हैदराबाद, 26 जनवरी। Republic Day Celebration : शुक्रवार को हैदराबाद के तेलंगाना भवन में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था। इसी दौरान ध्वजारोहण के समय पूर्व डिप्टी सीएम महमूद अली बेहोश होकर गिर गए। इस दौरान भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेआओं और वहां मौजूद कई अन्य लोगों ने उन्हें सहायता प्रदान की और अस्पताल पहुंचाया। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामाराव सहित पार्टी के नेता महमूद अली को संभालते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ नेता महमूद अली की हथेली मल रहे हैं तो कुछ पानी मंगा रहे हैं। फिलहाल महमूद अली की तबीयत कैसी है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
कौन हैं महमूद अली?
आपको बता दें कि महमूद अली की गिनती भारत राष्ट्र समिति (Republic Day Celebration) के दिग्गज नेताओं में होती है। इस समय वो प्रदेश की विधान परिषद के सदस्य हैं। तेलंगाना में साल 2014 से 2018 की के. चंद्रशेखर राव सरकार में उनके पास डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी थी। वहीं, साल 2018 से 2023 की केसीआर सरकार में वो प्रदेश के गृह मंत्री रहे।