उदयपुर, 23 जुलाई। Rural Assembly MLA : उदयपुर जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फूलसिंह मीणा ने 65 साल की आयु में स्नातक की परीक्षा पास कर शिक्षा के क्षेत्र में एक मिशाल कायम की है। विधायक मीणा ने हाल ही में घोषित हुए कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त करते हुए राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र विषय के साथ बीए फाइनल ईयर की परीक्षा पास कर ली है। विधायक फूलसिंह मीणा ने अपनी परिस्थितियों के कारण सातवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन अपनी बेटियों से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर उच्च शिक्षा हासिल की।
उनकी बेटियों का कहना था कि जनता के दुख-दर्द, तकलीफ को दूर करने के लिए आप अधिकारियों से तभी समाधान करा पाएंगे जब आप स्वंय शिक्षित होंगे। एक सशक्त जनप्रतिनिधि बनने के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है। बेटियों की इस बात ने विधायक मीणा के मन पर गहरा असर किया और वे नई ऊर्जा के साथ अपनी पढ़ाई में जुट गए। फूलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 2013 से लगातार दूसरी बार विधायक हैं।
राजनीतिक सूझबूझ से चुना विषय
40 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से पढ़ाई शुरू करने वाले विधायक मीणा ने बहुत ही दूरदर्शिता के साथ अपने विषयों का चयन किया। राजनीति के क्षेत्र सक्रिय होने के कारण उन्होंने राजनीति विज्ञान को चुना, वहीं जनता की समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन की बारीकियों को समझने के लिए लोक प्रशासन विषय को चुना। अपने क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए एक विषय के तौर पर समाजशास्त्र का चयन किया. एक जनप्रतिनिधि के तौर पर मीणा की पहचान अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने वाले नेता की रही है।
पीएचडी करना चाहते हैं विधायक मीणा
विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” अभियान से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी सभी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाई। बाद में उन्हीं बेटियों से प्ररित होकर स्वयं उच्च शिक्षित होने का मन बनाया। मीणा ने कहा यह सब बेटियों के रूप में नारी शक्ति की प्रेरणा से ही संभव हुआ है। मेरी इच्छा है कि मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखकर भविष्य में स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री हासिल करूं।
जनप्रतिनिधि का शिक्षित होना उनके कर्तव्य निर्वहन में काफी सहायक सिद्ध होता है। विधायक मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों एवं वार्डों से बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष जयपुर की हवाई यात्रा कराते हैं और उन्हें राजभवन, विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण संस्थान विजिट (Rural Assembly MLA) कराते हैं।