उदयपुर, 23 जुलाई। Phone Snatching : देश के अलग-अलग हिस्सों से फोन स्नैचिंग के मामले आते रहते हैं। पुलिस समय-समय पर ऐसे बदमाशों को पकड़ती भी है, लेकिन इस बार फोन स्नैचिंग किसी आम व्यक्ति से नहीं बल्कि DIG से हुई है। दरअसल, मामला असम राज्य का है, जहां उप महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) विवेक राज सिंह का मोबाइल फोन रविवार को पुलिस मुख्यालय के पास एक इलाके से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छीन लिया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उलुबरी में मजार रोड पर हुई, जब डीआईजी विवेक राज सिंह सुबह की सैर पर थे। मजार रोड पुलिस मुख्यालय से केवल कुछ ही दूरी पर है, जहां डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठते हैं।
बता दें कि मजार रोड पर कई शीर्ष आईपीएस अधिकारियों के आधिकारिक आवास हैं। यहीं पर सुबह सैर के लिए निकले डीआईजी के साथ फोन स्नैचिंग की घटना हुई है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच ( Phone Snatching) में जुट गई।