Saddani Darbar : दर्दनाक मौत…कार के अंदर जिंदा ही जला युवक

Spread the love

रायपुर, 29 जुलाई। Saddani Darbar : राजधानी में बीती रात एक दर्दनाक घटना में कार के अंदर जलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना माना थाना क्षेत्र के माना-धनेली एक्स्प्रेसवे की है। मृतक की पहचान चंदशेखर सिंह निवासी सद्दानी दरबार हाउसिंग बोर्ड के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर सिंह परिहार की देवपुरी में बालाजी ट्रांस्फोर्ट के नाम से दुकान है। पुलिस आशंका जता रही है कि रात में कार में सवार होकर वो अभनपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसकी कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण रही होगी कि आगजनी की इस घटना में चंद्रशेखर की भी जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक के पिता रिटायर्ड हवलदार है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना माना थाना क्षेत्र की है।