रायपुर, 22 फरवरी। Sadhram Murder Case : साधराम हत्याकांड केस के सम्बंध में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह बिरनपुर की घटना से पृथक घटना है। इसमें हत्या की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, मैंने सदन में कहा कि हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है।
इसमें लोगों के कश्मीर आने जाने का लिंक मिला है। उसे पर जांच चल है। UAPA लगा है, आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने का लिंक मिला है। इस गतिविधि की जांच के लिए जो भी एजेंसी एप्रुपरिएट होगी उस एजेंसी से हम आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद किए जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी की तैयारी अनवरत होती है। भाजपा आज से शुरुआत करने जा रही है। पूरी ताकत के साथ जन-जन तक पहुंचेंगे और लोकसभा की एक-एक सीट पूरे 11 की 11 सीट BJP जीते इसके लिए प्राण लगा देंगे।
कांग्रेस के 10 सालों के हिसाब देने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, 10 साल का हिसाब जरूर देंगे। गांव-गांव में कानपुर, लखनऊ सब जगह बम फूटा करते थे, अब बम नहीं फट रहे। धारा 370 कभी नहीं हटाई गई, कश्मीर को अभिन्न अंग होना था, कश्मीर को अलग करके रखा, वहां 370 हटाया (Sadhram Murder Case) गया इसका हिसाब हम जरूर देंगे।