Santan ki Chahat: Terrible accident...! The couple arrived for exorcism ... the condition of both worsened after taking the medicine ... the wife died on the spot ... the husband was seriousSantan ki Chahat
Spread the love

कोरबा, 31 जुलाई। Santan ki Chahat : कोरबा जिले में बरबसपुर गांव के दंपती संतान की चाह में झाड़-फूंक कराने जोगिया डेरा गांव पहुंचे थे। जहां कोई दवा खाने पर दोनों की हालत बिगड़ गई। जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर हालत में मौत से जूझ रहा है। वहीं बैगा फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, उरगा थाना इलाके के लवन पटेल ने एक साल पहले अपने बेटे रामाधार पटेल का विवाह कराया था। रामाधार पटेल की शादी चांपा में रहने वाले फुल सिंह पटेल की बेटी सुशीला पटेल से हुई थी। एक साल बाद भी संतान नहीं होने के बाद झाड़-फूंक का सहारा लेने लगे। शनिवार को बैगा के दिए जड़ी बूटी खाकर सुशीला (27) की तबीयत बिगड़ गई जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 28 साल के पति रामाधार की हालत गंभीर है।

कुछ महीने पहले संपर्क में आए

इलाज के बाद कुछ फायदा नहीं होने से दोनों परेशान थे। साथ ही उन्हें शक था कि किसी ने जादू-टोना किया है जिसके चलते संतान नहीं हो रही है। इसी बीच वे जोगिया डेरा में रहने वाले एक बैगा रामलाल यादव के संपर्क में आए। बताया जा रहा है कि, कभी-कभी बैगा रामलाल उनके घर आकर भी झाड़-फूंक करता था। इसी बीच एक दिन बैगा ने दंपती को अपने घर पर भी बुलाया था।

मृतका सुशीला की बहन सीतामढ़ी में रहती है जिसकी तबीयत खराब थी। उसे देखने के लिए शनिवार को पति रामाधार अपनी पत्नी के साथ में निकला था। जहां से रामाधार अपने ससुर फुल सिंह और पत्नी सुशीला के साथ तांत्रिक के घर चला गया। वहीं तांत्रिक रामलाल यादव करीब एक घंटे तक फूंक-झाड़ करता रहा। उसने झाड़-फूंक से दंपती (Santan ki Chahat) को नहाकर आने भी कहा। साथ ही उन्हें नया कपड़ा पहनाया गया।