कोरबा, 11 जुलाई। UP SDM : उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्या जैसी एक कहानी अब कोरबा से सामने आ रही है। पीड़ित पति का आरोप है, मैंने अपनी पत्नी को पढ़ाने-लिखाने के लिए दिन-रात मेहनत-मजदूरी की और आज जब वह शिक्षिका बन गई तो पत्नी ने उसे छोड़ दिया।
हां, आपने सही सुना। ऐसी ही गुहार लेकर पति शांति कुमार कश्यप जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। पति का आरोप है कि पत्नी ने उनसे बेवफाई की है और उन्हें इसकी सजा मिलनी चाहिए। मजदूर पति ने बताया कि, वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको का रहने वाला है। उनका विवाह 2011 में उनकी शिक्षिका पत्नी से हुआ था। उनके वैवाहिक जीवन में 2 बेटियों भी है।
पति ने टीचर पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह उससे तलाक लिए बिना ही दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने आगे कहा कि पत्नी ने उनका आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज समेत सोना-चांदी लेकर गयी है। वर्तमान में शिक्षक पत्नी कोरबा विकासखंड के एक शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवार परामर्श केंद्र में गलत बयान दिया है। बालको थाने में झूठी FIR दर्ज (UP SDM) करायी।