SARKARI YOJNA : राज्य सरकार बड़ा फैसला…! बेटियों के खाते में आएगी 50,000 कैश…LINK ओपन कर भरें फॉर्म

Spread the love

उत्तरप्रदेश, 03 सितंबर। SARKARI YOJNA : केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की जा रही है। आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 50,000 रुपये कैश राज्य सरकार की तरफ से मिलेंगे। खास बात यह है कि यूपी सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई स्कीमें चला रही है। अब आप भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत मोटा फायदा पा सकते हैं। इसके जरिए आपकी बेटी को आर्थिक सहायता के साथ ही पढ़ाई में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

क्या है यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना?

राज्य सरकार की तरफ से बेटियों की स्थिति को सुधारने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही लड़कियों की एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का सहारा लिया जा सकता है। यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के जरिए बेटियों के जन्म को भी बढ़ावा देना है।

राज्य सरकार की इस योजना के तहत BPL परिवार की बेटियों को जन्म के समय 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। लड़कियों के बेहतर भविष्य के लिए यह पैसा दिया जाता है। इसके साथ ही लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए क्लास के हिसाब से पैसा दिया जाता है। 

कौन ले सकता है यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का फायदा

अप्लाई करने वाले परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा लड़की के मां-बाप यूपी के मूल निवासी होने चाहिए। 
31 मार्च 2006 के बाद बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली सभी लड़कियां इसका फायदा ले सकती हैं।
इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को ही पैसा मिलेगा।

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

माता पिता का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

ऑफिशियल वेबसाइट करें चेक

इस योजना में आप ऑफिशियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/ के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2022/10/Bhagya.pdf की मदद से आप डायरेक्ट फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं।

पढ़ाई के लिए इस हिसाब से मिलता है पैसा

इसके अलावा बेटी के क्लास 6 में पहुंचने पर 3000 रुपये, क्लास आठ में पहुंचने पर 5000 रुपये, क्लास 10 में पहुंचने पर 7000 रुपये और क्लास 12 में पहुंचने पर 8000 रुपये दिये जाएंगे।