CM took major action against SDM's hooliganism...! After 'suspending' he said - will not tolerate inhuman behavior, see VIDEOSDM
Spread the love

भोपाल, 23 जनवरी। SDM : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 2 युवकों को पिटवाने वाले एसडीएम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने कहा कि दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

घटना मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की है, जहां अपनी गाड़ी को साइड न देना एसडीएम साहब को इतना नागवार गुजरा कि सामने वाली कार में सवार युवकों को किसी तरह रुकवाकर उन्हें अपने सामने खड़े होकर पिटवाया।

दरअसल, कोतवाली (SDM) की सिविल लाइन चौकी पुलिस को फोन पर सूचना मिली घघरी नाका के पास तीन गाडियां खड़ी हैं और उनमें आपस में विवाद हो रहा है। चौकी से मौके पर भेजे पुलिस दल ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार के वाहन के साथ एक अर्टिगा कार खड़ी थी, जिसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वाहनों के पास ही दो युवक घायल पड़े थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

देखें Video