Seema Haider Case: ATS's warlike interrogation... Goosebumps revelations... Contact with other boys of Delhi... Friend request sent to Border Army officer on FB... LearnSeema Haider Case
Spread the love

ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई। Seema Haider Case : नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पाकिस्तानी पहचान पत्र व पासपोर्ट के जांच में एटीएस उलझ गई है। दोनों पहचान पत्र में जन्मतिथि लिखी हुई है। पहचान पत्र के हिसाब से सीमा की उम्र महज 21 वर्ष है, जबकि सीमा ने पूछताछ में बताया है कि वह 27 वर्ष की है और चारों बच्चे उसी के हैं।

करीब 11 घंटे ATS ने की पूछताछ

एटीएस ने शक के आधार पर सीमा, उसके पति सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल से 11 घंटे पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद शाम साढ़े आठ बजे तीनों सेक्टर 58 स्थित एटीएस ऑफिस से निकले। एटीएस टीम तीनों को रबूपुरा छोड़ गई है।

सीमा के बच्चों को भी लेकर गई थी ATS

दूसरे दिन हुई पूछताछ के दौरान सीमा के तीन बच्चों को भी एटीएस अपने साथ ले गई थी। सोमवार देर रात जब सीमा घर पहुंची तो सचिन के स्वजन व पड़ोसियों ने राहत की सांस ली थी। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे जब एटीएस की टीम सीमा व अन्य को दोबारा पूछताछ के लिए ले गई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।

दिल्ली के अन्य लड़कों के संपर्क में थी सीमा

सचिन के पड़ोसियों में चर्चा है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है। सीमा को देखने के लिए दूरदराज से लोग सचिन के घर पहुंचते रहे। मीडिया कर्मियों का भी तांता लगा रहा। स्वजन ने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके रखा। दावा किया है कि सीमा पूर्व में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क में थी।

उसने सेना के अधिकारी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। सीमा का भाई आसिफ पूर्व में पाकिस्तानी आर्मी में रह चुका है। वर्तमान में उसका चाचा पाकिस्तानी आर्मी ( Seema Haider Case) में अधिकारी है।