Live Video of Death: People kept shouting and the girl jumped from the top of Mini Niagara Fall...watch VIDEOLive Video of Death
Spread the love

जगदलपुर, 18 जुलाई। Live Video of Death : चित्रकूट जलप्रपात के ऊपर से महिला का छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद की वजह से 35 वर्षीय महिला ने मिनी नियाग्रा फॉल के टॉप से कूद गई।

जलप्रपात से नीचे गिरी महिला ने तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान चित्रकोट में टूरिस्टों को घुमाने वाले वोट चालक ने महिला की जान बचाई। अभी महिला की (Live Video of Death) स्थिति सामान्य है। बताया जा रहा कि यह महिला चित्रकूट स्थित होटल में काम करती थी।