ग्वालियर, 02 अगस्त। Sensational Murder : ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि चाय बनाने में थोड़ी देरी हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं अब पुलिस जांच में जुट गई है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 22 साल की विवाहिता को उसके पति ने मारा पीटा और फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्हें चाय बनाने में देरी हो है थी, जिससे नाराज पति ने पहले तो झगड़ा किया फिर उसके बाद मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। विवाहिता के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच के लिए मृतिका के शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जनकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह साधन रजक नाम की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई