Share Market News: Sensex fell 1800 points; Nifty came below 25250, investors lost Rs 11 lakh croreShare Market News
Spread the love

मुंबई, 15 नवंबर। Share Market News : बुधवार को शेयर बाजार का कामकाज अच्छी तेजी के साथ शुरू हुआ है. सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 512 अंक की बढ़त के साथ 65460 के स्तर पर खुला. बीएसई बैंकेक्स में एक फीसदी की बढ़त रही और यह 50178 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स 172 अंकों की बढ़त के साथ 20,551 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 173 अंक की बढ़त के साथ 19617 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी के शुरुआती कारोबार में 48 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि सिर्फ दो शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही है.

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में एलआईसी, फीनिक्स लिमिटेड, मन्नापुरम फाइनेंस, ट्राइडेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में घाटा झेलने वाली कंपनियों की बात करें तो राजेश एक्सपोर्ट, ला ओपाला, वॉकहार्ट फार्मा, एनएमडीसी और डाबर इंडिया के शेयरों में कमजोरी देखी गई.

निफ्टी में बढ़त वाले शेयरों में हिंडाल्को, एलटी माइंडट्री, इंफोसिस, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.

शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो बुधवार को शुरुआती कारोबार में गेटवे डिस्ट्रिक्ट पार्क, डोडला डेयरी, ओम इंफ्रा और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त देखी जा रही थी.

बुधवार को शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 9 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही थी. एसीसी लिमिटेड के शेयर सबसे कम 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 1 फीसदी की बढ़त रही. कई दिनों की कमजोरी के बाद बुधवार को अडानी विल्मर के शेयरों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई.

बुधवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में पटेल इंजीनियरिंग, कामधेनु लिमिटेड, गति लिमिटेड, टाटा मोटर्स, यूनी पार्ट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, महिंद्रा के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. देवयानी इंटरनेशनल और स्टोव क्राफ्ट.

मंगलवार की छुट्टी के बाद बुधवार को शेयर बाजार की प्री-ओपन ट्रेडिंग में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है. सुबह 9:10 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 527.67 अंक ऊपर 65461.54 के स्तर पर काम कर रहा था. इस समय निफ्टी 50 में 208 अंकों की बढ़त थी और यह 19651 के स्तर पर काम कर रहा था.

बुधवार के प्री-ओपन ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अच्छी बढ़त दर्ज कर रहे थे, जबकि निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी और बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.

MSCI इंडेक्स में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं और सुजलॉन एनर्जी, इंडसइंड बैंक और पेटीएम जैसे कुछ शेयरों को स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है, जिसके चलते आज इन तीनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.