Snake Rescue: The snake was hidden in the shoes in such a way that it was impossible not only to see it, but if you do not believe then watch the VIDEOSnake Rescue
Spread the love

Snake Rescue : बरसात का मौसम चल रहा है। बहुत से सांप तो लोगों के घरों के बाहर रखे जूतो में अपना अड्डा बना लेते हैं। सांप जूते में इस तरह से छिपा बैठा था कि उसे देख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। इसलिए जब भी जूते पहने तो उसे अच्छे से झाड़ लें। क्या पता अंदर सांप या बिच्छू ना बैठा हो!

महिला ने जूते से सांप को निकाला

इस वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला किसी तरह से जूते में छिपकर बैठे सांप को बाहर निकालती है। हालांकि, सांप जूते के अंदर छिपे रहने की पूरी कोशिश करता है। पहली नजर में तो लगता है कि जूता एकदम नॉर्मल है। उसके अंदर कोई भी खतरनाक चीज नहीं है। लेकिन जब महिला जूते को तेजी से झटकती है तो एक पतला सा सांप बाहर आता है। वह सांप को पूंछ से पकड़कर खींच लेती है, और अपने साथ ले जाती है। इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ है कि जूते पहनने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लेना चाहिए।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है। वीडियो को ‘स्नेक रेस्क्यूअर आरती’ (snakerescueraarti) नाम के पेज से 10 जुलाई को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा -जूते में सांप। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 11 हजार से अधिक लाइक्स और साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि अब तो जूते पहनते हुए डर लगेगा। दूसरे ने लिखा कि यह कुकरी सांप (Snake Rescue) है, जो जहरीले नहीं होते। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

यहां देखें सांप को रेस्क्यू करने का वीडियो


अब तो जूते पहनते हुए डर लगेगा...