Suicide or Murder: Husband-wife and young son hanged themselves together...! Shocking revelation in the suicide note...blood spots at many places in the house...see VIDEOSuicide or Murder
Spread the love

ग्वालियर, 1 फरवरीSuicide or Murder : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी कर लही है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली की है। एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस प्रारंभिक रूप से मामले को अभी आत्महत्या का मान रही है। पुलिस का कहना है कि पहले बेटे ने स्वयं को मौत के हवाले किया उसके बाद माता-पिता ने फांसी लगाई है।

पुलिस के अनुसार हुरावली के ए ब्लॉक में रहने वाले जितेंद्र झा प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करते थे। वहीं, उनकी पत्नी किसी सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर थी। बेटा अभी 12वीं का छात्र है। दो दिन से घर बंद था। दूध और पेपर भी घर के बाहर ही पड़े हुए हैं। जब दो दिनों तक कोई हलचल नहीं हुई। तो लोगों ने पास ही रहने वाले उनके परिजनों को उसके बारे में बताया। परिजनों ने आकर गेट खुलवाया तो गेट अंदर से बंद था। गेट खुलने के बाद अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।

फिलहाल पुलिस ने शवों को पीएम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टी के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है।

सुसाइड नोट मिला

ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य आत्महत्या का ही लग रहा है। क्योंकि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें लिखा है कि बेटे को किसी व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने अभी किसी नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि यह अभी जांच का विषय है। अंदेशा लग रहा है कि पहले बेटे ने आत्महत्या की उसके बाद माता-पिता ने। वहीं, घर में कई जगह ब्लड स्पॉट भी मिले हैं, जिससे मामला संदेहास्पद भी नजर आ रहा है।

खिड़की की जाली भी टूटी

सूत्रों की माने तो घर के एक कमरे की जाली भी टूटी हुई है। जो घटना को संदेह के घेरे में ला रही है। इसके अलावा पूरे घर में खून भी बिखरा हुआ है। वही जितेंद्र के हाथ पर भी कुछ निशान नजर आ रहे हैं, जिससे मामला संदेहपद हो गया है। फिलहाल पुलिस सभी अंगों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

परिजनों को नहीं कोई जानकारी

घटनास्थल पर मौजूद त्रिवेणी के पिता का कहना है कि वह भी इसी क्षेत्र में कुछ दूर रहते हैं। लगभग दो दिनों से उनकी भी बात नहीं हुई थी। घटना के संबंध में उसे कोई विशेष जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों में किसी प्रकार विवाद भी नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके दामाद बिल्डर का काम करते थे। उनकी बेटी आर्मी स्कूल (Suicide or Murder) में प्रिंसिपल थी।