Mahtari Vandan Yojana: Chhattisgarh Government's ambitious Mahtari Vandan Yojana order issued... Terms- Conditions-Application See everything PDFMahtari Vandan Yojana
Spread the love

रायपुर, 1 फरवरीMahtari Vandan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल हुई कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं महतारी वंदन योजना की। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये यानी प्रति वर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। निःसंदेह सरकार का यह फैसला महिलाओं को काफी हद तक आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा।

महतारी वंदन योजना का फार्म कैसे भरें 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के उत्थान हेतु एक नयी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बन गई है। चुनाव के ठीक पहले राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख राष्ट्रिय नेताओं ने छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना लागू करने का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी विवाहित एवं पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रु. की दर से सालाना 12000 रु. आर्थिक सहायता देने की घोषणा किए थे। राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा सरकार ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के लिए पूरक बजट में 1200 करोड़ रूपये स्वीकृत किए है।

ऐसे करें आवेदन

इस इस योजना का लाभ राज्य के सभी महिलाओं को मिलेगी। यदि आपभी छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का लाभ आप भी उठाना चाहते है तो कृपया इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से और पुरे पढ़ें। इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2024 से जुडी सभी जानकारी दी गई है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश की सभी घरेलु विवाहित महिलाएं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का शुभारम्भ किया गया है।

विस्तृत विवरण

योजना का नाम – छ.ग. महतारी वंदन योजना

घोषणा की गई - केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा 

लागू करेंगे – माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय

उद्देश्य - महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं उनके स्तर को सुदृढ़ बनाना 

सहायता राशि – प्रति माह 1000 रु. सालाना – 12000 रु.

राज्य - छत्तीसगढ़ 

आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम उपलब्ध कराई जाएगी।

आवश्यक डॉक्युमेंट्स एवं पात्रता

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो
  • आवेदक महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक होने चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

छ.ग. महतारी वंदन योजना में आवेदन कैसे करें

जैसे कि हमने इस आर्टिकल (Mahtari Vandan Yojana) के शुरू में ही केंद्रीय मंत्री द्वारा इस योजना को लागू करने का ऐलान किया है यह जानकारी हमने दिया है। राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन गई है। बहुत जल्द इस योजना के तहत सार्वजनिक रूप से एवं ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। फिलहाल आप प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह द्वारा जारी की गई लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। विभाग द्वारा बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी। एवं आधिकारिक लिंक, वेबसाइट भी जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *