Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट…! इस घर को पाने के लिए अपराध…हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत…यहां देखें Facebook Post

Spread the love

रायपुर, 25 जून। Suitcase Murder Case : चर्चित सूटकेस मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। रायपुर पुलिस आरोपी दंपती अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आ गई है। एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया से बचते नजर आए और चेहरा छिपाते रहे।

प्रॉपर्टी बना हत्या की वजह

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार, आरोपी अंकित पेशे से वकील है और मृतक किशोर पैकरा के संपर्क में प्रॉपर्टी के लेन-देन के चलते आया था। किशोर हांडीपारा स्थित पुश्तैनी मकान में अकेले रहता था। उसकी मां और एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन दुर्ग में रहती है। पुलिस को आशंका है कि अंकित ने किशोर की देखभाल के बहाने विश्वास जीता और संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या की योजना बनाई।

हत्या से पहले सोशल मीडिया पर संकेत

महिला आरोपी शिवानी, जिसने पत्रकारिता और वकालत की पढ़ाई की है, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। मर्डर से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं। दुनिया सिर्फ मेरी आंखों से देखो।’ जिससे पुलिस को संदेह है कि वह मानसिक रूप से पहले से इस अपराध में शामिल थी।

मीडिया के कैमरे देखकर चेहरा छुपाया

शिवानी ने 2020 में कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की और यहीं उसकी मुलाकात अंकित से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर लव मैरिज की। शिवानी को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक था। हत्या के बाद, एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरे देख वह चेहरा छिपाने लगी, जबकि अंकित ने भी कोई जवाब नहीं दिया।

पुलिस कर रही गहन पूछताछ

पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद रातभर दोनों से पूछताछ की। पूरे घटनाक्रम ने रायपुर सहित पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। रायपुर के सूटकेस मर्डर केस में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद मानी जा रही है। आरोपी पति-पत्नी की भूमिका संदिग्ध है, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर दिए गए संकेत और मृतक की पारिवारिक स्थिति ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।