ACB EOW Joint Action Breaking

Assembly Elections: AAP's condition in 3 states...? Elections were contested on more than 200 seats...deposits of all were confiscated...see
Uncategorised

Assembly Elections : 3 राज्यों में AAP का हाल…? 200 से ज्यादा सीटों पर लड़ा चुनाव…सबकी जमानत जब्त…देखें

नई दिल्ली, 03 दिसंबर। Assembly Elections : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में आज नतीजे आ गए। एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाती दिख रही है। दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरे दमखम से चुनाव लड़ा था। खुद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कई रैलियां और रोड शो किए थे। हालांकि, चुनाव नतीजों में पार्टी कोई खास छाप छोड़ने में सफल होती नहीं दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में 0.97% वोट मिलता दिख रहा है। जबकि मध्यप्रदेश में 0.42% और राजस्थान में 0.37% वोट मिल रहा है। रैली-रोड शो का नहीं हुआ कोई फायदा दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद केजरीवाल हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में AAP का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश में आप ने 70 से ज्यादा सीटों पर, राजस्थान में 88 और छत्तीसगढ़ में 57 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब की तरह इन राज्यों में भी मुफ्त बिजली-पानी और शिक्षा का वादा किया था। कई रैलियों और रोड शो के बावजूद AAP को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। ज्यादातर सीटों पर जमानत जब्त AAP ने एमपी, छत्तीसगढ़ (Assembly Elections) और राजस्थान में 200 से ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि, एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। यहां तक कि ज्यादातर सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। यहां तक कि सिंगरौली की मेयर और आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल भी चुनाव हारती दिख रही हैं। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे की भी जमानत जब्त होती दिख रही है।  

Modi ki Garanti: Brijmohan Aggarwal, who became MLA for the 8th time, registered a historic victory...Celebration on the bulldozer, then listen to what he said...VIDEO
Raipur

Modi ki Garanti : 8वीं बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत…बुलडोजर पर जश्न फिर क्या कहा सुनिए…VIDEO

रायपुर, 03 दिसंबर। Modi ki Garanti : प्रचंड जीत के बाद पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से 8वीं बार विधायक बने बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है। बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी, किसान और महिलाओं के मुद्दे ने काम किया है। कांग्रेस के भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज़, कमीशनखोर सरकार पर जनता ने बुलडोजर चला दिया है। अब BJP सरकार की बारी है। हम घोटालेबाजों और कमीशन एजेंटों पर बुलडोजर चलाने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 67,719 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। विधानसभा चुनाव में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही लेकिन कांग्रेस सिर्फ 36 सीटों पर सिमट गई है। बीजेपी 5 साल बाद एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई है। बीजेपी की बंपर जीत के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होगी, जिसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

Saja Assembly: The 'strong' fort collapsed in front of the 'laborers'...! This ordinary candidate of BJP gave a crushing defeat to 6 time MLA VIDEO
Raipur

Saja Assembly : ‘मजदूर’ चेहरे के सामने ढह गया ‘मजबूत’ किला…! BJP के इस साधारण उम्मीदवार ने 6 बार के MLA को दी करारी शिकस्त VIDEO

रायपुर, 03 दिसंबर। Saja Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस बार बीजेपी छत्तीसगढ़ में जोरदार वापसी कर रही है। रमन सिंह पहली बार राजनांदगांव से जीते हैं। जिसके बाद यह क्रम लगातार जारी रहा। इस बीच साजा विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं। इस नतीजे ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, एक तरफ साजा सीट से 6 बार जीत हासिल करने वाले रवींद्र चौबे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं, जिनका किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी का यह साधारण प्रत्याशी ईश्वर साहू व कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी रविंद्र चौबे को न सिर्फ कांटे की टक्कर दी बल्कि उन्हें बुरी शिकस्त भी दी है। महामुकाबले के इस दौर में बीजेपी ने बाजी मारते हुए कांग्रेस को पछाड़ दिया है। बता दें कि ईश्वर साहू ने 5527 वोटों से चौबे को मात दी है। इस जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ रही है। वे जीत के जश्न मानते नजर आ रहे हैं। 11वें राउंड की काउंटिंग तक ईश्वर साहू को 50853 वोट मिले हैं जबकि कांगेस के रविंद्र चौबे  अब तक 45143 वोट हासिल कर पाए हैं। छठे राउंड तक दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। इस दौरान अंतर लगभग 2 हजार वोटों का था। लेकिन अब धीरे धीरे वोटों का अंतर बढ़ता नजर आ रहा है।  7वीं बार जीत का परचम लहराने की थी उम्मीद इस सीट पर एक तरफ रविंद्र चौबे हैं जो 7वीं बार जीत का  परचम लहराने की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू हैं, जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है लेकिन फिर जीत के लिए आश्वस्त हैं। उनका दावा है कि उन्हें हिंदुत्व को जगाने के लिए बीजेपी की ओर टिकट मिला है और उनका एक ही लक्ष्य है जो भुवनेश्वर साहू के साथ हुआ वो और किसी के साथ ना हो। रविंद्र चौबे ने साल 2018 के विधानसभा चुानवों में उन्होंने बीजेपी (Saja Assembly) के बाफना को बड़े अंतर से हराया था। दरअसल ये सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है। 2013 के विधानसभा चुनावों को छोड़कर कांग्रेस हर बार इस सीट से जीत हासिल करती आई है। ऐसे में इस बार रविद्र चौबे के लिए ये प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है।

VIDEO BJP Victory: PM Modi Face...! There is BJP wave in three states...! Who is the CM face now...? This name may surprise you...see list
Uncategorised

VIDEO BJP Victory : PM मोदी फेस…! तीन राज्यों में है बीजेपी लहर…! अब CM चेहरा कौन…? चौंका सकती है ये नाम…देखिए LIST

नई दिल्ली/रायपुर, 03 दिसंबर। VIDEO BJP Victory : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि, इन राज्यों में सीएम कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। बीजेपी नए नामों से सभी को चौंका सकती है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आज नतीजे आ रहे हैं। तीनों राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है।मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को वह कांग्रेस से छीनने में सफल रही। 2018 में कांग्रेस ने हिंदी बेल्ट के इन तीनों राज्यों में जीत हासिल की थी। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव नतीजे जीतने के बाद बीजेपी बड़ा सरप्राइज दे सकती है। माना जा रहा है कि तीनों राज्यों में जनता को नए सीएम दिख सकते हैं।  छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा चुनाव छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 53 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने 2018 की हार से सीख लेते हुए मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं किया था। पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे पर ये चुनाव लड़ा। पार्टी का यह फॉर्मूला सफल हो गया। अब छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि सूबे की सत्ता कौन संभालेगा। सीएम की कुर्सी पर रमन सिंह का दावा खारिज तो नहीं किया जा सकता लेकिन ये उतना मजबूत भी नहीं नजर आ रहा। रमन सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, सांसद विजय बघेल, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम भी सीएम रेस में हैं। मध्यप्रदेश में मैदान में थे 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसद मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास थी। हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था। पार्टी ने पूरा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में सीएम के तौर पर शिवराज के अलावा भी किसी नेता पर दांव खेल सकती है। हालांकि, जिस तरह से एमपी में बीजेपी को जीत मिली है, उस लिहाज से सीएम के तौर पर शिवराज सिंह रेस में सबसे आगे हैं।  बीजेपी ने इस चुनाव में 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा था। इसके अलावा पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया था। इसके बाद से चर्चा है कि मध्यप्रदेश को इस बार नया सीएम मिल सकता है।सीएम पद के लिए शिवराज के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा जैसे नामों की चर्चा है। राजस्थान में बीजेपी का ये दांव सफल राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। यहां भी पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। बीजेपी का ये दांव सफल होते दिख रहा है। हालांकि, राजस्थान में सीएम कौन होगा, बीजेपी की जीत के बाद यही सबसे बड़ा सवाल है।  माना जा रहा है कि राजस्थान में सीएम रेस में वसुंधरा राजे सबसे आगे हैं। उनके अलावा सीएम रेस में सांसद दिया कुमारी, सीपी जोशी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम भी चल रहे हैं।  नया चेहरे से चौंका सकती है बीजेपी बीजेपी अपने फैसलों से चौंकाती रही है। पिछले कुछ सालों में गोवा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, त्रिपुरा समेत तमाम राज्यों में बीजेपी ने जिस तरह से नए चेहरों को सीएम (BJP Victory) बनाया उसी तरह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी नए और चौंकाने वाले चेहरे सीएम की कुर्सी पर दिख सकते हैं।

CG ELECTION: Out of 12 seats in Bastar, BJP is ahead on 7, Congress is ahead on 5, know who is lagging behind where…
Raipur

CG ELECTION : बस्तर की 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे, 5 पर कांग्रेस को बढ़त, जानिए कौन कहां से पिछड़ा…

बस्तर, 03 दिसंबर। CG ELECTION : बस्तर संभाग 12 सीटों का रुझान सामने आ रहे हैं. 12 सीटों में 7 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 5 पर कांग्रेस को बढ़त हासिल है. हालांकि, इन 12 सीटों पर मार्जिन कम हैं. ये आकड़े नतीजे आने तक बदल भी सकते हैं. अभी कई राउंड की गिनती बाकी है. बस्तर कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल9 राउंड5512 मतों से आगे चल रहे हैं जगदलपुर भाजपा प्रत्याशी किरण देव8 राउंड15 हजार 707 वोट से आगे कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा15 राउंड1271 वोट से आगे नारायणपुर भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप9 राउंड6098 वोट से आगे कोंडागांव भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी1000 मतों से आगे केशकाल भाजपा प्रत्याशी निलकंठ टेकाम7183 मतों से आगे कांकेर भाजपा के आशाराम नेताम4545 मतों से आगे अंतागढ़ भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी20 हजार मतों से आगे भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी10 राउंड18672 मतों से आगे बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी4595 मतों से आगे दंतेवाड़ाभाजपा के प्रत्याशी चैतराम अटामि3376 मतों से आगे

CG ELECTION: Out of 12 seats in Bastar, BJP is ahead on 7, Congress is ahead on 5, know who is lagging behind where…
Raipur

CG Election Result 2023 : दुर्ग जिले की 6 में से 4 सीटों में भाजपा को बढ़त, भूपेश बघेल आगे तो मंत्री ताम्रध्वज चल रहे पीछे, जानिए विधानसभावार आंकड़े…

रायपुर, 03 दिसंबर। CG Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही. दुर्ग जिले की 6 सीटों में से 4 में भाजपा आगे है. दुर्ग ग्रामीण में ताम्रध्वज साहू भी पीछे चल रहे हैं. जानिए कहां किसे कितने वोट मिले पाटन विधानसभा सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस- 37719 सांसद विजय बघेल भाजप- 33457 कांग्रेस 4262 वोट से आगे भिलाई नगर विधानसभा देवेंद्र यादव कांग्रेस – 16605प्रेम प्रकाश भाजपा – 15358कांग्रेस 1247 मतों से आगे दुर्ग शहर अरुण वोरा- कांग्रेस- 11604गजेंद्र यादव- भाजपा- 26204भाजपा 14600 वोट से आगे वैशाली नगर मुकेश चन्द्राकर-कांग्रेस – 23152रिकेश सेन- भाजपा- 38900भाजपा 15748 वोट से आगे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ललित चंद्राकर बीजेपी -32543ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस – 257806764 मतों से बीजेपी आगे आहिवारा विधानसभा डोमन लाल कोर्सवाडा बीजेपी – 22514निर्मल कोसरे कांग्रेस – 21345भाजपा 1169 वोट से आगे

CG ELECTION: Out of 12 seats in Bastar, BJP is ahead on 7, Congress is ahead on 5, know who is lagging behind where…
Raipur

CG ELECTION RESULT : दुर्ग जिले की 5 सीटों पर BJP और CONG में घमासान, भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर,जानिए अमित जोगी का हाल…

रायपुर, 03 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चुनावी नतीजे के शुरुआती रुझान में दुर्ग जिलें में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन सीट में सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से ही चुनावी मैदान में हैं. जहां चाचा-भतीजे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पाटन विधानसभा पहले राउंड की गिनती में विजय बघेल को 11069 और भूपेश बघेल को 10585 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं अमित जोगी की हालत टाइट नजर आ रही है. अमित जोगी को मात्र 187 वोट ही मिले हैं. दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू को 2928 और ललित चंद्राकर को 5303 मिले हैं. भाजपा ललित चन्द्राकर 2375 वोट से आगे वैशाली नगर में कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 3197 और रिकेश सेन को 5392 वोट मिले हैं. भाजपा 2195 से आगे चल रही है. दुर्ग शहर में कांग्रेस के अरुण वोरा को 2671 और बीजेपी के गजेंद्र यादव 6739 को मिले हैं. भाजपा 4068 वोट से आगे चल रही है. वहीं अहिवारा विधानसभा में भाजपा के डोमनलाल कोरसेवाड़ा को 6522 और कांग्रेस के निर्मल कोसरे को 3111 मिले हैं. भाजपा 3411 मतों से आगे चल रही है.

MP Election Result: Trends of all 7 seats of the capital revealed, know who is leading from where
Uncategorised

MP Election Result : राजधानी की सभी 7 सीटों के रुझान आए सामने, जानें कौन कहां से चल रहा आगे 

भोपाल, 03 दिसंबर। MP Election Result : मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं। इस बीच राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा सीट के रुझान सामने आ गए है। जिसमे चार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, तो वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है।  

ELECTION RESULT 2023 Live Update: Initial trends show majority for BJP in Madhya Pradesh and Rajasthan, Congress in Telangana and close contest in Chhattisgarh.
Uncategorised

ELECTION RESULT 2023 Live Update : शुरुआती रूझानों में मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा को ​बहुमत, तेलंगाना में कांग्रेस तो छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

रायपुर, 03 दिसंबर। ELECTION RESULT 2023 Live Update : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान का आज मतगणना जारी है. इन चारों राज्यों में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. शुरुआती रूझानों में मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा को ​बहुमत मिली तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस आगे है. जबकि छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर है. देखिए रुझान मध्यप्रदेश में कौन कितने सीटों पर आगेभाजपा – 133कांग्रेस – 93निर्दलीय -4 छत्तीसगढ़ में कौन कितने सीटों पर आगेभाजपा – 44कांग्रेस – 45निर्दलीय – 01 तेलंगाना में कौन कितने सीटों पर आगेबीआरएस- 43कांग्रेस – 66भाजपा – 5निर्दलीय – 5 राजस्थान में कौन कितने सीटों पर आगेभाजपा – 105कांग्रेस – 80निर्दलीय – 14

CG Election 2023: In Chhattisgarh, the credibility of these 10 ministers including CM-Deputy CM is at stake...see LIST
Raipur

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में CM-Deputy CM समेत इन 10 मंत्रियों की साख लगी दांव पर…देखें LIST

रायपुर, 02 दिसंबर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में प्राप्त मतों की गिनती की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। कल रविवार को सभी जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसी के साथ ही प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह स्पष्ट हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत वर्तमान कैबिनेट के 10 मंत्री, पूर्ववर्ती रमन कैबिनेट के 13 पूर्व मंत्री व भाजपा के चार सांसद भी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के इन सांसद-पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर रायगढ़ सांसद गोमती सायपूर्व मंत्री रामविचार नेतामपूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय प्रमुख नाम है। कांग्रेस के ये दिग्गज भी है मैदान में रविंद्र चौबेअमरजीत भगतगुरु रुद्रकुमारडॉ. शिवकुमार डहरियाउमेश पटेलजयसिंह अग्रवाल भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री गोबर-गोठान योजना से पहचान, छत्तीसगढ़िया छवि से मिला कका नाम। इस बार भी मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में उनका ही नाम।महादेव एप सट्टा मामले में विवाद, कोयला घोटाले में फंसे नजदीकी अफसर-नेता। भाजपा के प्रहार का सामना करना पड़ा। डा. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री 15 वर्ष तक बतौर मुख्यमंत्री मजबूत नेतृत्व, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बेहतर व्यवस्था से कहलाए चावल वाले बाबा।पिछले पांच वर्ष तक सक्रियता अपेक्षाकृत कम, अपने क्षेत्र में समय कम दे पाना। जानकारों का मानना इसका असर दिखेगा। टीएस सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं से बनाई पहचान। राजघराने से ताल्लुक , मधुर व्यवहार के कारण लोकप्रिय।अपने विधानसभा क्षेत्र में समय कम देना। अपनी ही सरकार के विरुद्ध बयानबाजी। सीएम ने बन पाने से उपेक्षा के शिकार। विजय बघेल, दुर्ग सांसद कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष होने से ओबीसी वर्ग में मजबूत पकड़, तेजतर्रार छवि। अपने ही चाचा के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनावपिछले पांच वर्ष तक संबंधित विधानसभा में सक्रियता कम, लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कम। डॉ. चरण दास महंत, विधानसभा अध्यक्ष मंत्री होने के नाते राष्ट्रीय राजनीति के अच्छे जानकार हैं। अच्छे प्रशासक और पार्टी में मजबूत पकड़।ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क का अभाव, बड़े नेताओं से संपर्क का अभाव। इस चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है।\ रेणुका सिंह, सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री सकारात्मक पक्ष: बेबाक, तेज तर्रार छवि, प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ने के कारण लोकप्रिय ।बिगड़े बोल, सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य और जनता से दूरी। इसकी वजह से समाज में काफी नाराजगी। ताम्रध्वज साहू, मंत्री ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों व मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, साहू समाज में मजबूत पकड़। समाज में इसका मिलेगा फायदामंत्री के विभाग में परिवार का अनावश्यक हस्तक्षेप, गृहमंत्री होने के नाते कानून व्यवस्था में कमजोरी। साख लगी है दांव पर। अरुण साव, बिलासपुर सांसद व भाजपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के साथ कुशल वक्ता में पहचान, कुर्मी समाज के प्रतिष्ठित नेता।बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप के चलते राजनीतिक प्रतिष्ठा में आंच। हालांकि मामला अब हाई कोर्ट ने रद कर दिया है। छाया वर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के कुर्मी समाज में मजबूत पकड़, तेजतर्रार छवि। इस वर्ग में खास पकड़ होने से वोट मिल सकते हैं।विधायक के रूप में पहला चुनाव, संबंधित विधानसभा में सक्रियता कम। समाज के लिए विशेष योजनाएं न लाने पाने का आरोप ओपी चौधरी, महामंत्री, भाजपा भाजपा का नया चेहरा। मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है। प्रशासनिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ा का मिलता है फायदा। मुख्यमंत्री का चेहरा कहे जाने की वजह से पार्टी में ही वरिष्ठ सहयोगियों (CG Election 2023) में इनको लेकर अंसतोष, नहीं मिल रही है मदद।