ACB EOW Joint Action Breaking

Postal Ballot Breaking: Tampering with Postal Ballot Paper...! CEO's big statement after complaint...see back to back VIDEO
Uncategorised

Postal Ballot Breaking : पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़…! शिकायत के बाद CEO का आया बड़ा बयान…देखें बैक टू बैक VIDEO

बालाघाट, 28 नवंबर। Postal Ballot Breaking : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ कर्मचारी पोस्टल बैलेट पेपर के साथ दिख रहे हैं। कांग्रेस का आरोप हैं कि बालाघाट में पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़ हुई है। जिसके बाद मामले को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की है। कमलनाथ ने भी इस मामले में बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा है। वहीं अब इस मामले में बालाघाट के कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। नोडल अधिकारी सस्पेंड मामला सामने आने के बाद बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़छाड़ के आरोप में नोडल अफसर को सस्पेंड किया है। वहीं इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पूरे मामले में कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। यह मामला सोमवार शाम का बताया जा रहा है, ऐसे में बैलेट पैपर से छेड़छाड़ के मामले में कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची थी। वहीं मामले में बालाघाट के एसडीएम का कहना है कि पोस्टल बैलेट पेपर से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है। उनका कहना है कि लिफाफे में बंद मत पत्रों के 50-50 बंडल बनाए जा रहे थे, ये रूटीन प्रोसेस हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी दी गई थी। बता दें कि इस बार कर्मचारियों, दिव्यांगों, बुजुर्गों ने भी बैलेट पेपर के जरिए वोट किए हैं, जिससे बैलेट पेपर के मतपत्रों की संख्या ज्यादा है। कमलनाथ ने किया था ट्वीट इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी मामले में ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा ‘प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। ऐसे में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी। प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 7 बजे से गिनती शुरू हो (Postal Ballot Breaking) जाएगी। ज्ञात हो कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली है।

CG Election: Congress government is being formed in all five states...! CM Baghel's big statement after returning from Telangana...listen to VODEO
Raipur

CG Election : पांचों राज्यों में बन रही कांग्रेस की सरकार…! तेलंगाना से लौटकर CM बघेल का बड़ा बयान…सुनिए VODEO

रायपुर, 28 नवंबर। CG Election : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी भाजपा 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गई तो अब कहां से आ जाएगी। भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीन दिसंबर तक अपने कार्यकर्ताओं को ढांढस बनाने के लिए कह रहे हैं। ठीक भी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके अलावा है भी क्या? जब रिजल्ट आएगा तब पता चल जाएगा कि यह 15 सीट से भी आगे बढ़ पा रहे हैं कि नहीं।  पार्टियां कर रहीं जीत का दावा गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही है। चुनाव से पहले भी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जीता का दावा ठोका। भूपेश भी इस दौरान अपनी जीत को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं। आगामी तीन दिसंबर को फैसला होगा कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य चार राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। चुनावी माहौल में दिग्गजों को भावी विधायकों की खरीद-फरोख्त की चिंता भी सता रही है। पार्टियों को आंतरिक सर्वे में जिस तरह की रिपोर्ट मिल रही है, उससे वे बहुमत के आसपास पहुंच रही हैं। यानी जिस भी पार्टी के सामने बहुमत के लिए इक्का-दुक्का विधायक की कमी रहेगी, वह खरीद-फरोख्त का खेल कर सकती है। सत्ता के लिए जीतनी होंगी 46 सीटें छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं। अत: पार्टी को जीतने के लिए 46 सीटें जीतनी होगी। प्रदेश में अभी तक कोई पोल नहीं आए हैं मगर मतदाताओं के रूझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। हालांकि, पार्टियों का अपना- अपना दावा भी सामने आ रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बीच सीटों के (CG Election) क्या समीकरण बनते हैं। 

Election Breaking : Congress or BJP...? Bet worth lakhs was made in the contract... went viral on social media... see
Uncategorised

Election Breaking : कांग्रेस या बीजेपी…? इकरारनामा में लाखों का लगा सट्टा…सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…देखिए

मध्य प्रदेश, 28 नवंबर। Election Breaking : मध्य प्रदेश में मतगणना की तारीख नजदीक आते ही सरकार बनने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं अब प्रत्याशियों से लेकर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर अब सट्टा लगाया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की हार-जीत को लेकर 1 लाख रुपए का सट्टा लगाया गया है। दो लोगों के बीच सट्टे को लेकर बाकायदा इकरारनामा तैयार किया गया और इस पर गवाहों के हस्ताक्षर भी लिए गए हैं। यह इकरारनामा 22 नवंबर का है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इकरारनामा में सट्टा लगाने वालों के नाम पूर्व सरपंच धनीराम भलावी और नीरज मालवीय के बीच 1 लाख रुपए की शर्त लगी है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, बीजेपी या कांग्रेस। इसमें ग्राम पंचायत सूखापूरा के पडरभटा निवासी और पूर्व सरपंच  धनीराम भलावी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं नीरज मालवीय का कहना है कि बीजेपी की सरकार बनेगी।  दोनों ने एक लाख रुपए का चेक हरई निवासी अमित पांडेय के पास जमा करवा दिया है। दोनों के बीच एक लाख रुपए की शर्त को लेकर 5 गवाहों के हस्ताक्षर भी लिए गए हैं। अब यह एक लाख रुपए किसके नसीब में लिखे हैं यह 3 दिसंबर को ही पता लगेगा।  बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जहां विधानसभा चुनाव में राजनीतिक जीत हार को लेकर सट्टा लगा है। इसके पहले छिंदवाड़ा में  व्यापारियों के बीच कमलनाथ की जीत और हार पर लाखों रुपए का सट्टा लगाया गया था। दो व्यापारियों के बीच पीसीसी चीफ के हारने और जीतने को लेकर 10 लाख रुपए का (Election Breaking) सौदा हुआ था।  

Returning Officer went Viral: Big news...Tampering with postal ballot paper...! Watch postal ballots opened without informing the candidates back to back VIDEO
Uncategorised

Returning Officer went Viral : बड़ी खबर…डाक मत पत्र से छेड़छाड़…! बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए खोली डाक मतपत्र…देखें बैक टू बैक VIDEO

भोपाल, 28 नवंबर। Returning Officer went Viral : बालाघाट में डाक मत पत्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस की शिकायत के बाद पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि बैलेट पेपर खोलकर गिनती की जा रही है। जबकि शासन के निर्देश के मुताबिक 50-50 के बंडल बनाकर अलग रखे जा रहे थे।  उन्होंने बताया कि हमारा एजेंट वहां उपस्थित है। जो व्यक्ति जवाबदारी से यहां बैठा था वह जवाब नहीं दे पा रहा था। हमारी बातों का जवाब देने में असमर्थ था। कलेक्टर से बातचीत के बाद इस मामले में संतुष्ट हो गए हैं। विधानसभा वार पोस्टल बैलेट की छटाई का कार्य कांग्रेस के स्थानीय प्रतिनिधि निराला सिंह बघेल एवं विनय दशरिये एवं भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया है। विधानसभा वार लिफाफे बनाकर पृथक-पृथक थैली में बंद किए गए है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट शहर अध्यक्ष शफखत खान द्वारा वीडियो के माध्यम से वस्तु स्थिति स्पष्ट की गई है। इस मामले में जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो “बालाघाट के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए डाक मतपत्रों की पेटियां खोल दी…” सही नहीं है… बता दें कि कांग्रेस ने डाक मत पत्रों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित करने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मामले के एक वीडियो के साथ शिकायती पत्र भी दिया था। कांग्रेस का आरोप था कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों के डाले गये पोस्टल वोट से छेड़छाड़ (Returning Officer went Viral) करवा रहे हैं। 

Mallikarjun Kharge: BJP shared this disturbing VIDEO of Congress President 'Kharge'...Know
Uncategorised

Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष ‘खरगे’ का ये अशांत VIDEO बीजेपी ने किया शेयर…जानें

नई दिल्ली, 27 नवंबर। Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को हमेशा शांत रहकर अपनी बात रखते हुए सभी ने देखा है। यहां तक की संसद में भी खरगे को कई दफा स्पीकर से हाथ जोड़कर गुजारिश करते देखा गया है। इस बीच भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपना आपा खोते दिख रहे हैं। दरअसल, खरगे के आपा खोने का यह वीडियो तेलंगाना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां वो भीड़ के हंगामे पर नाराज होते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही खरगे भाषण दे रहे थे, तभी शोर मचना शुरू हो गया। इससे नाराज खरगे ने सीधा कह दिया- ‘अगर आप चुप नहीं रह सकते तो गेट आउट। भाजपा ने वीडियो जारी कर कसा तंज भाजपा नेता अमित मालवीय ने यह वीडियो शेयर कर कांग्रेस की आलोचना की है। मालवीय ने कहा कि यह सामान्य नहीं है, कांग्रेस अध्यक्ष होने के बावजूद खरगे जी को उनकी सभी बैठकों में अपमानित किया जाता है। इसी कारण वो असहाय होकर अपने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाते हैं। मालवीय बोले- क्या दलित होने के कारण खरगे का अपमान भाजपा नेता ने कहा कि गांधी परिवार ने उन्हें रबर स्टाम्प बनाकर रखा हुआ है। राजस्थान के सभी विज्ञापनों में भी उनकी तस्वीरें या तो गायब हो गईं या राहुल और गहलोत के नीचे दब गईं। मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या कांग्रेस खरगे (Mallikarjun Kharge) का अपमान कर रही है, क्योंकि वह दलित हैं?

Firing Breaking: Big news from Gwalior...! Armed miscreants took turns firing at Congress leader...seriously injured
Uncategorised

Firing Breaking : ग्वालियर से बड़ी खबर…! हथियारों से लैस बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर बारी-बारी की फायरिंग…गंभीर घायल

ग्वालियर, 25 नवंबर। Firing Breaking : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ अज्ञातों ने बारी-बारी आगे आकर कांग्रेस नेता पर जमकर फायरिंग की। जिसकी वजह से नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता महावीर जैन पर हथियारों से लैस बदमाशों ने एक एक कर गोलियां दागी और फिर मौके से फरार हो गए। महावीर जैन दिवंगत कांग्रेसी नेता स्वर्गीय गिरीश जैन के भाई है। एक नामजद सहित तीन पर FIR दर्ज बता दें कि महावीर जैन दिवंगत कांग्रेसी नेता स्वर्गीय गिरीश जैन के भाई है। जानकारी के अनुसार महावीर जैन की कुछ जमीन पर बड़ा गांव रोड पर लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पड़ोस में है। जिसपर निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में काम को रोकने के लिए बड़ा गांव निवासी कपिल यादव द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा था। इस वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कपिल यादव और उनके साथियों ने कांग्रेस नेता पर फायरिंग कर दी। बता दें कि यह घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की है। फ़िलहाल पुलिस ने बयान के आधार पर एक नामजद सहित (Firing Breaking) तीन पर FIR दर्ज की।

Rajasthan Chunav: Congress MLA passed away...Elections postponed...Now elections will be held on this day
Uncategorised

Rajasthan Chunav : कांग्रेस विधायक का हुआ निधन…चुनाव स्थगित…अब इस दिन होंगे चुनाव

जयपुर, 25 नवंबर। Rajasthan Chunav : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग का दौर जारी है। अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने को लेकर बड़ी संख्या में वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन आज 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा। ऐसे में कई लोग हैं जिनके मन में ये सवाल उठ रहा कि आखिर 199 असेंबली सीट पर ही वोटिंग क्यों हो रही। ऐसा क्या हुआ कि 200 विधानसभा वाले राज्य में एक सीट पर मतदान नहीं कराया जा रहा। जानिए पूरा मामला। एक सीट पर टला मतदान राजस्थान की 200 में से जिस एक सीट पर आज वोटिंग नहीं हो हो रही वो श्रीकरणपुर निर्वाचन क्षेत्र है। यहां कांग्रेस कैंडिडेट के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया है। ये सीट श्रीगंगानगर जिले में आती है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से गुरगुमीत सिंह कुन्नर चुनाव मैदान में थे। जिनका 15 नवंबर को अचानक निधन हो गया था। 75 साल के कुन्नर इस सीट से विधायक भी थे। कांग्रेस ने उन्हें फिर चुनाव मैदान में उतारा था। हालांकि, खराब सेहत की वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में 12 नवंबर को एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान ही 15 नवंबर को उनका निधन हो गया। कांग्रेस कैंडिडेट का हुआ था निधन कांग्रेस विधायक और श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से इलेक्शन कमिशन ने इस सीट का चुनाव स्थगित कर दिया। अब इस सीट पर इलेक्शन के बाद उप-चुनाव कराया जाएगा, इसके लिए आधिकारिक घोषणा बाद में चुनाव आयोग की ओर से किया जाएगा। ये पहली बार नहीं है जब राजस्थान में 200 की जगह 199 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है। इससे पहले 2018 और 2013 में भी एक सीट पर चुनाव नहीं कराए गए थे। उस समय भी 199 सीटों पर ही मतदान हुए थे। क्या है वो नियम जिसके चलते टला चुनाव राजस्थान की कुल 200 में से एक सीट पर 25 नवंबर यानी आज वोटिंग नहीं हो रही। ऐसा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत किए गए प्रावधानों के चलते किया गया है। इसके मुताबिक, अगर किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवार की नामांकन के बाद या वोटिंग से पहले मौत होती है, तो उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया जाता है। कुछ दिन बाद वोटिंग के लिए नई तारीख घोषित की जाती है। पहले ये नियम निर्दलीय कैंडिडेट्स की मौत होने पर भी लागू था। हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया और यह नियम सिर्फ मान्यता प्राप्त दल (Rajasthan Chunav) के उम्मीदवारों के निधन पर ही लागू होता है।

Rajasthan Elections Breaking: Voting begins for 199 seats in Rajasthan...! Watch the video first
Uncategorised

Rajasthan Elections Breaking : राजस्थान में 199 सीटों के लिए वोटिंग शुरू…! देखिए सबसे पहले VIDEO

राजस्थान, 25 नवंबर। Rajasthan Elections Breaking : राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। वोटिंग से पहले सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में, जनता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी। इस बार नहीं चलेगा 5 साल में सत्ता बदलने का रिवाजः अशोक गहलोत हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में जानता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी। जो रिवाज है 5 साल में सत्ता बदलने का, वह इस बार नहीं चलेगा और जनता दोबारा से बहुमत की सरकार बनाएगी। कांग्रेस का बहुमत आने पर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा। वह सबको मान्य होगा। चुनाव बाद खुद की भूमिका के बारे में अशोक गहलोत ने कहा कि जो भूमिका पार्टी उनकी तय करेगी। वह उनको मंजूर होगा, पार्टी ने उनको पहले बहुत कुछ दिया है। आगे भी पार्टी ही दिखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हमारे सबसे बड़े चेहरेः गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है।जिस ढंग से यहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है।किसानों की दुर्दशा की बात हो, बेरोजगारी काम मुद्दा हो। जनता गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी को भारी बहुमत से चुनेगी। मुख्यमंत्री के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड और विधायक दल इसका फैसला करेगा। इस चुनाव में कमल का निशान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हमारे सबसे बड़े चेहरे हैं। जनता इस पर मोहर लगाएगी। गौरतलब है कि, राजस्थान की 199 सीटों पर आज वोटिंग शुरू हुई। सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। क्या सत्तारूढ़ कांग्रेस अपना गढ़ बचा पाएगी, या फिर बीजेपी सत्ता की कमान संभालेगी, इसके लिए राजस्थान के 5,25,38,105 वोटर्स आज मतदान करेंगे। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड (Rajasthan Elections Breaking) और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं।

CG Assembly Elections: Big news...! MLA and EX Minister reach Election Commission...Demand to cancel CM Baghel's candidature...Listen to VIDEO
Raipur

CG Assembly Elections : बड़ी खबर…! निर्वाचन आयोग पहुंचे MLA और EX मंत्री…सीएम बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग…दोनों को सुने VIDEO

रायपुर, 24 नवंबर। CG Assembly Elections : भाजपा नेताओं के एक प्रतिन‍िधिमंडल ने आज राज्‍य की मुख्‍य निवार्चन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर पाटन सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग। भाजपा ने चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रचार करने की शिकायत की है। पाटन सीट से भाजपा प्रत्‍याशी विजय बघेल ने आरोप लगाया कि सीएम भूपेश ने 16 तारीख को भी अपना चुनाव प्रचार किया। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्‍टर से भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सीईओ से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, चुनाव समिति प्रमुख विजय मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ से बृजेश पांडेय और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी शामिल थे। भाजपा नेताओं ने बीजापुर कलेक्‍टर की भी आयोग से शिकायत की है। महेश गागड़ा ने बताया कि बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की गई है। उन्‍होंने बताया कि लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क के रहे कलेक्टर। भाजपा में पूर्व में इस मामले में की गई शिकायतों के दस्तावेज सौंपा था, लेकिन इस मामले मे भ कोई कार्यावाही नहीं (CG Assembly Elections) की गई है।

Election Campaign Expenses: No. 1 in the race for election expenses. This assembly is on 1...! This BJP candidate spent ₹ 19 lakh
Uncategorised

Election Campaign Expenses : चुनावी खर्च की दौड़ में No. 1 पर है ये विधानसभा…! BJP का इस कैंडिडेट ने खर्च किए 19 लाख ₹

खरगोन, 24 नवंबर। Election Campaign Expenses : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान 42 प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार पर 1 करोड़ 45 लाख 8 हजार 348 रुपए खर्च किया है। खर्च के मामले में सबसे आगे बड़वाह विधानसभा क्षेत्र है। सबसे कम खर्च खरगोन विधानसभा के उम्मीदवारों ने किया है। चुनावी खर्च के मामले में महेश्वर विधानसभा को छोड़कर पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आगे रहे हैं। भीकनगांव विधानसभा में छह प्रत्याशी मैदान में थे। इन्होंने चुनाव में 32 लाख 62 हजार 142 रुपए खर्च किए है। बीजेपी की नंद्रा ब्राह्मणे ने 19 लाख 175 रुपए, कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने 6 लाख 83 हजार 210 रुपए, निर्दलीय मोहनसिंह ने 4 लाख 63 हजार 600 रुपए सहित तीन अन्य प्रत्याशियों ने 2 लाख 15 हजार 157 रुपए खर्च किए है। बड़वाह विधानसभा के 8 प्रत्याशियों ने 42 लाख 13 हजार 661 रुपए खर्च किए। बीजेपी के सचिन बिरला ने सबसे अधिक 20 लाख 71 हजार 710 रुपए खर्च किए। कांग्रेस के नरेंद्र पटेल ने 13 लाख 98 हजार 536 रुपए, बसपा के त्रिलोक राठौर ने 4 लाख 67 हजार 765 और अन्य 5 उम्मीदवारों ने 2 लाख 75 हजार 650 रुपए खर्च किए है। महेश्वर विधानसभा के 7 प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार-प्रसार पर 16 लाख 46 हजार 305 रुपए खर्च किए। इनमें कांग्रेस की विजयलक्ष्मी साधौ ने 7 लाख 13 हजार 813 और बीजेपी के राजकुमार मेव ने 6 लाख 44 हजार 800 रुपए खर्च किए। निर्दलीय 5 प्रत्याशियों ने 2 लाख 87 हजार 692 रुपए खर्च किए है। खरगोन विधानसभा में सबसे अधिक 11 प्रत्याशी मैदान में थे। इसके बावजूद यहां खर्च की राशि अन्य विधानसभा के मुकाबले कम है। बीजेपी के बालकृष्ण पाटीदार ने 6 लाख 7 हजार 241, कांग्रेस के रवि जोशी ने 3 लाख 13 हजार 549 रुपए खर्च किए। 9 निर्दलीय प्रत्याशियों ने 3 लाख 21 हजार 659 रुपए खर्च की किए है। कसरावद विधानसभा में सबसे कम 4 प्रत्याशी मैदान में थे। बीजेपी के आत्माराम पटेल ने 10 लाख 70 हजार 956, कांग्रेस के सचिन यादव ने 8 लाख 37 हजार 892 और दो अन्य प्रत्याशियों ने 91 हजार 200 रुपए खर्च किए है। भगवानपुरा विधानसभा के 6 प्रत्याशियों में बीजेपी के चंदरसिंह वास्कले ने 10 लाख 22 हजार 750, कांग्रेस के केदार डावर ने 4 लाख 84 हजार 409 और निर्दलीय छतरसिंह मंडलोई ने 2 लाख 32 हजार 166 रुपए खर्च किए। 3 अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने 4 लाख 4 हजार 418 रुपए खर्च (Election Campaign Expenses) किए है।