ACB EOW Joint Action Breaking

Bastar Elections: Big task tomorrow Bastar elections...! 3 layer security at these centers...what did IG Sundarraj say...? listen video
Raipur

Bastar Elections : कल बड़ा Task बस्तर चुनाव…! इन केंद्रों पर 3 लेयर की सुरक्षा…क्या बोले IG सुंदरराज…? सुने VIDEO

बस्तर, 6 नवंबर। Bastar Elections : कल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा, जिसमें चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपु, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल है। 600 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर 3 स्तरीय सुरक्षा होगी हम आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव में इन 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। मतदान केंद्रों से लेकर सड़क तक सुरक्षा देने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और विशेष बल तैनात रहेंगे। पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की स्पेशल फोर्स भी सीमा पर मोर्चा संभालेगी। नक्सली संवेदनशीलता के आधार पर 600 से अधिक मतदान केंद्र होंगे, जिन पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। बस्तरवासियों से निर्भीक मतदान की अपील वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2023 में अधिक बूथ बने है। यह जानकारी बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने दी। उन्होंने कहा कि 126 से ज्यादा स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। आईजी सुंदरराज पी. ने बस्तरवासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि,वह और उनकी टीम लोकतंत्र विरोधियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि, बस्तर क्षेत्र की परिदृश्य बदल रहे है, जिससे माओवादी संगठन बौखलायें हुए है और चुनाव को बाधित करने विभन्न हथकंडे अपना रहे है। कोंटा में बने सबसे ज्यादा 20 बूथ अधिकारी ने बताया कि 126 नए मतदान केंद्रों में से कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 15, अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापुर में पांच, सुकमा जिले के कोंटा में 20, बस्तर जिले के चित्रकोट में 14, जगदलपुर में चार, बस्तर विधानसभा क्षेत्र में एक, कोंडागांव जिले के कोंडागांव क्षेत्र में 13, केशकाल में 19, नारायणपुर जिले के नारायणपुर में नौ, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आठ और बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा क्षेत्र (Bastar Elections) में छह मतदान केंद्र शामिल हैं।

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Uncategorised

Controversial : बड़ी खबर…! इस नेता को BJP ने किया सस्पेंड…टिकट मांगने वालों में थे शामिल…जानें कारण

अलवर, 6 नवंबर। Controversial : बीजेपी नेता संदीप दायमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। संदीप दायमा 2018 में राजस्थान की तिजारा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी थे, लेकिन संदीप दायमा बसपा प्रत्याशी संदीप यादव से हार गए थे। इस बार भी संदीप दायमा टिकट मांगने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल थे। भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने तिजारा में हुई योगी आदित्यनाथ की सभा में भाषण देते हुए मस्जिद और गुरुद्वारों पर विवादित टिप्पणी की थी। उनका बयान सामने आने के बाद संदीप दायमा का विरोध शुरू हुआ। सिख समुदाय ने संदीप दायमा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।  अलवर के अलावा राजस्थान के विभिन्न शहरों और पंजाब में भी संदीप दायमा के खिलाफ सिख समुदाय सड़क पर उतरा। बढ़ते विरोध को देखते हुए संदीप ने सिख समुदाय से माफी मांगी, लेकिन उसके बाद भी मामला तूल पकड़ता रहा। विवाद बढ़ने पर पार्टी ने एक्शन लिया। प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने संदीप दायमा को विवादित बयान देने के मामले में पार्टी से निष्कासित करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। क्या है मामला? बीते बुधवार को अलवर की तिजारा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की नामांकन सभा थी। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए थे। इस दौरान भाजपा नेता संदीप दायमा ने भाषण देते हुए कहा- ‘जिस तरह तिजारा में गुरद्वारे बनाकर (Controversial) छोड़ दिए, ये आगे चलकर नासूर बन जाएंगे। हमारा फर्ज है कि इसे जड़ से उखाड़ कर फेंक दें।’ 

HAND VS LOTUS: First phase of election battle...! Bet on these faces...who is standing in front of whom...? see and decide
Raipur

Hand VS LOTUS : पहले चरण का चुनावी संग्राम…! इन चेहरों पर दांव…कौन किसके सामने है खड़ा…? देखें और तय करें 

रायपुर, 5 नवंबर। Hand VS LOTUS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए सार्वजनिक मंचों पर प्रचार बंद हो गया है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। मतदान 7 नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जिसमें चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपु, कांकेर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल है। हम आपको बताएंगे कि पहले चरण के चुनाव में इन 20 सीटों पर बीजेपी के किस उम्मीदवारों को कांग्रेस उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिलेगी। यहां देखें- भाजपा VS कांग्रेस पर होगी भिड़ंत चित्रकूट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के सामने बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल। दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी। बीजापुर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी के सामने भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा। कोंटा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के सामने बीजेपी प्रत्यशी सोयम मुका। कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम के सामने भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी। नारायणपुर कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप के सामने केदार कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। बस्तर लखेश्वर बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मनीराम कश्यप बीजेपी प्रत्याशी। जगदलपुर कांग्रेस से घोषित नहीं…भाजपा से किरण सिंह देव। पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं। कवर्धा मोहम्मद अकबर कांग्रेस प्रत्याशी के सामने विजय शर्मा भाजपा प्रत्याशी। खैरागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह। डोंगरगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल के सामने भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर। राजनंदगांव कांग्रेस से प्रत्याशी गिरीश देवांगन के सामने भाजपा प्रत्याशी पूर्व CM डॉ रमन सिंह। डोंगरगांव कांग्रेस प्रत्याशी डलेश्वर साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी भरतलाल वर्मा। खुज्जी कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के सामने भाजपा प्रत्याशी गीता साहू। मोहला मानपुर कांग्रेस प्रत्याशी इंदरशाह मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाहा। अंतागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई के सामने भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी। भानुप्रतापपुर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के सामने भाजपा प्रत्याशी गौतम उइके। कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी शंकर धुर्वा के सामने भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम। केशकाल कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के सामने भाजपा प्रत्याशी (Hand VS LOTUS) नीलकंठ टीकम।

Elections Breaking: Big shock to Congress just before the elections...! This MLA joined BJP...see VIDEO
Uncategorised

Elections Breaking : चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका…! इस मौजूदा MLA ने थामा BJP का दामन…देखें VIDEO

जयपुर, 5 नवंबर। Elections Breaking : राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। बाड़ी से मौजूदा कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गिर्राज मलिंगा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गिर्राज मलिंगा के अलावा धौलपुर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी और आम आदमी पार्टी (AAP) यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह बराड़ और कई अन्य नेता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने क्या कुछ कहा? गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की जब हकीकत सभी के सामने आने लगी है तब उस पार्टी के एक नेता अनुराग सिंह बराड़ ने हकीकत को समझते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मैं उनका स्वागत करता हूं। इसी क्रम में मैं भाजपा में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं (Elections Breaking) का स्वागत करता हूं।

CG Election 2023: Campaigning will stop from this time today… where and at what time voting…? Assembly wise candidates...see everything
Raipur

CG Election 2023 : आज इतने बजे से थम जाएगा प्रचार…कहां कितने बजे मतदान…? विधानसभा वार प्रत्याशी…देखें सब कुछ

रायपुर, 5 नवंबर। CG Election 2023 : पहले चरण के मतदान के 48 घंटे पहले पांच नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। पहले चरण के 20 सीटों पर दो अलग-अलग समय पर मतदान होगा। नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे तक कर सकेंगे प्रचार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार रविवार को दोपहर तीन बजे तक और सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान वाले क्षेत्रों के प्रत्याशी शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार केवल व्यक्तिगत प्रचार एवं घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। 20 सीटों पर 40.78 लाख मतदाता पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं, जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा। यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और (CG Election 2023) चित्रकोट। पहले चरण के चुनाव में विधानसभा वार प्रत्याशी अंतागढ़-13भानुप्रतापपुर-14कांकेर-9केशकाल-10कोंडागांव-8नारायणपुर-9बस्तर-8जगदलपुर-11चित्रकोट-7दंतेवाड़ा-7बीजापुर-8कोंटा-8खैरागढ़-11डोंगरगढ़-10राजनांदगांव-29डोंगरगांव-12खुज्जी-10मोहला-मानपुर-9कवर्धा-16पंडरिया-14

BJP Leader Murder Politics: Murder of BJP leader...! EX CM and state in-charge said attack...VIDEO
Politics, Raipur

BJP Leader Murder Politics : भाजपा नेता की हत्या…! EX CM और प्रदेश प्रभारी ने बोला हमला…सुने VIDEO

रायपुर, 4 नवंबर। BJP Leader Murder Politics : अभी-अभी नारायणपुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने आगे लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ, इस कायरत्तापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, नारायणपुर में भाजपा के हमारे जिला उपाध्यक्ष और कौशलनार क्षेत्र से जनपद सदस्य रतन दुबे जी की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। आगे रमन सिंह ने लिखा, विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और भाजपा को डराने के उद्देश्य से लगातार हमारे साथियों की टारगेट किलिंग करवाने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि भाजपा डरने वाली नहीं है, छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। बहुत जल्द नक्सलियों के साथ ही हर अपराधी को उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ, इस कायरत्तापूर्ण घटना (BJP Leader Murder Politics) की समूची पार्टी निंदा करती है।

Batting App Case: Minister Smriti Irani's verbal attack on CM Baghel... TS Baba's strong counterattack... Listen VIDEO
Uncategorised

Batting App Case : मंत्री स्मृति ईरानी के CM बघेल पर जुबानी हमला…TS बाबा का जबरदस्त पलटवार…सुने VIDEO

नई दिल्ली, 4 नवंबर। Batting App Case : भूपेश भगेल बैटिंग ऐप केस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है। स्मृति इरानी ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने ऑनलाइन बैटिंग एप के घोटाले में अहम भूमिका निभाई है। स्मृति इरानी के आरोपों पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये सब चुनाव जीतने के लिए बदनाम करने की कोशिश है। ईडी का दुरुपयोग कर रही भाजपा कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह बदले की राजनीति है। जयराम ने कहा कि भूपेश बघेल पर झूठे आरोप केवल इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि भाजपा चुनाव हार रही है। टीएस सिंह देव का स्मृति ईरानी पर हमला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आज कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ रही है। इसपर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर स्मृति ईरानी के पास कोई जानकारी या सबूत है तो वह इसे सबके सामने क्यों नहीं पेश कर रही हैं? उनके पास जानकारी है, लेकिन वह इसे सामने नहीं ला रही है, क्या वह भी इसमें एक पक्ष है? यह है मामला कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों के साथ 508 करोड़ रुपये के कथित सौदे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के दावों के मद्देनजर आई है। ईडी द्वारा ये दावे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब करने के कुछ दिनों बाद किए गए थे। कथित पेपर लीक मामले में ईडी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के राजधानी जयपुर और सीकर स्थित आवासों पर भी छापेमारी (Batting App Case) की थी।

BJP Sarguja Manifesto: Why choose BJP...? Separate manifesto issued for Surguja...these are 5 big guarantees
Raipur

BJP Sarguja Manifesto : BJP को क्यों चुने…? सरगुजा के लिए जारी किया अलग से घोषणा पत्र…ये हैं 5 बड़ी गारंटी

सरगुजा, 3 नवंबर। BJP Sarguja Manifesto : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इससे पार्टी यह बताना चाहती है कि जनता उन्हें इस बार मतदान देकर क्यों चुने। बीजेपी ने इस बार पूरे प्रदेश का घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही साथ संभाग के लिए भी घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र को जारी करने के लिए अमित शाह आए थे। दरअसल, प्रदेश में 7 और 17 नवंबर के दिन दो चरणों में मतदान होना है। इस चुनाव में जीत के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही साथ अपना घोषणा पत्र जारी करना भी एक जरूरी काम है। चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। जानिए इस मेनीफेस्टों में क्या खास है। बीजेपी ने इस बार कॉमन घोषणा पत्र के साथ संभाग के लिए घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें कुछ कामन घोषणा की है। जो कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना, पीएम आवास योजना, मेडिकल सुविधाएं देना शामिल है। इसके अलावा सरगुजा के लिए कुछ अलग घोषणाएं की है। सरगुजा के लिए -हम राज्य के प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी हेतु 2 बकरियां देंगे। -हम प्रदेश में एक समग्र रूपरेखा तैयार करेंग जिसके अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल होंगी। इसके अंतर्गत तेंदू पत्ता संग्राहकों को उचित मुआवजा एवं आगे बढने के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान की जाएगी। -फंड मुंशियो को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रुपे वार्षिक मानदेय प्रदान करेंगे। -जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित करेंगे। -आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाएंगे। -हम प्रदेश में ‘महुआ खरीद नीति’ बनाकर महुआ के व्यापार को सुलभ बनाएंगे एवं प्रदेश में ‘महुआ अनुसंधान और विपणन केंद्र के माध्यम से नए तकनीकों का इस्तेमाल कर महुआ उत्पाद में बढ़ोतरी करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। -हम सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में कुल 5 बहुउद्देशीय स्टेडियम स्थापित कर पारंपरिक खेलों की मेजबानी और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेंगे।

Assembly Election 2023: Stains are good in politics...! Out of 241 candidates, 31 have criminal cases registered against them... Know
Uncategorised

Assembly Election 2023 : राजनीति में दाग अच्छे हैं…! 241 प्रत्याशियों में से 31 के ऊपर दर्ज हैं आपराधिक मामले…जानें

राजस्थान, 3 नवंबर। Assembly Election 2023 : राजस्थान चुनाव में दोनों बीजेपी और कांग्रेस द्वारा कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। पिछले चार दिनों में कुल 241 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अब चुनाव आयोग ने इस बीच एक बड़ी जानकारी दी है। उनका कहना है कि जिन 241 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है, उनमें से 31 के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में उन सभी उम्मीदवारों को अब सी-1 फॉर्म भरना पड़ेगा।आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी अब भरना होगा सी-1 फॉर्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पिछले चार दिनों में राज्य भर में कुल 241 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिनमें से 32 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरना होगा और अपराध की जानकारी समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से तीन बार प्रकाशित और प्रसारित करके सार्वजनिक करनी होगी।क्यों दाग अच्छे हैं? अब ये कोई पहली बार नहीं है जब उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले सामने आए हों। कहने को नियम कितने भी सख्त हो गए हैं, सभी पार्टियों द्वारा कई मौकों पर दागी उम्मीदवारों पर ही दांव चल दिया जाता है। इसके अपने सियासी मायने रहते हैं, कभी जाति तो कभी दूसरे कारणों की वजह से ऐसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया जाता है। इस रेस में दोनों कांग्रेस और बीजेपी समान रूप से आगे रहती हैं। दूसरे छोटे दल भी ऐसे नेताओं को मौका देते रहते हैं।राजस्थान चुनाव की जानकारी राजस्थान चुनाव की बात करें तो 200 सीटों वाले इस राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि ये राज्य परंपरा निभाते हुए फिर सत्ता परिवर्तन करेगा और उन्हें सत्ता में आने का मौका मिलेगा, वहीं कांग्रेस को लगता है कि इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और इतिहास रचा जाएगा, यानी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को पूरा विश्वास है कि वो फिर सरकार बनाने में कामयाब (Assembly Election 2023) हो जाएगी।

MP Assembly Election: 350 candidates out of the election race...now 2500 candidates in the race to become MLA
Uncategorised

MP Assembly Election : चुनावी रेस से बाहर हुए 350 उम्मीदवार…अब MLA बनने की रेस में 2500 प्रत्याशी

भोपाल, 3 नवंबर। MP Assembly Election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 2 नवंबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस दौरान 350 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं अब विधायक बनने की रेस में 2500 उम्मीदवार हैं जो सियासी रण में अपनी किस्मत आजमाएंगे। आज नाम वापसी के दिन कई उलटफेर भी देखने को मिला। आज नामांकन वापसी प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज अपने बागी नेताओं के मान मनौवल में जुटे हुए थे। दोनों दल कुछ हद तक इसमें सफल हुए तो कुछ प्रत्याशियों ने अपना फैसला बदलने से इनकार कर दिया। खंडवा से सांसद रहे स्वर्गीय नंद कुमार चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान बुरहानपुर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें मनाने की कोशिश की पर वह नहीं माने। वहींभोपाल उत्तर सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई आमिर अकील भतीजे आतिफ अकील के सामने चुनाव लड़ेंगे।आमिर अकील को चुनाव आयोग से चुनाव निशान हॉकी बॉल मिला है। बता दें कि 21 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा किए गए थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई थी। आज 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान (MP Assembly Election) प्रक्रिया संपन्न होगी और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।