ACB EOW Joint Action Breaking

BIG ACTION BREAKING: Congress took strict action against its own MLA... 4 reasons were given in the suspend letter... View Letter
Uncategorised

BIG ACTION BREAKING : कांग्रेस ने अपने ही MLA के खिलाफ उठाया सख्त कदम…सस्पेंड पत्र में बताया 4 कारण…देखें Letter

पंजाब, 19 अगस्त। BIG ACTION : पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अपने ही विधायक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पंजाब कांग्रेस ने अपनी पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि संदीप जाखड़ राज्य बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 16 अगस्त को एक पत्र जारी कर अपने विधायक को सस्पेंड किया है। इस सस्पेंड पत्र में लिखा है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत की है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इन कारणों से सस्पेंड हुआ विधायक पत्र में विधायक के खिलाफ कुल चार बातों का जिक्र किया गया है, जो जाखड़ के खिलाफ हैं। कहा गया है कि जाखड़ पार्टी के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे। वहीं, जाखड़ जिस घर में रहते हैं, उस पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। वह खुले तौर पर अपने चाचा और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ का बचाव करते हैं। इसलिए डीएसी ने ये फैसला किया है कि जाखड़ को पार्टी से फौरन निलंबित (BIG ACTION) किया जाता है।

KUMARI SELJA : This time the shout of 75 plus…even if the report is from the opposition…? Listen VIDEO
Uncategorised

KUMARI SELJA : इस बार 75 प्लस की हुंकार…भले ही रिपोर्ट विपक्ष की…? सुने VIDEO

रायपुर, 19 अगस्त। KUMARI SELJA : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमारे बड़े नेता राहुल गांधी को रायपुर आने का न्यौता दिया है, वह 2 सितंबर को आएंगे और 8 को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का दौरा है। उन्होंने आगे बताया कि, छत्तीसगढ़ में हमारे इस टारगेट को लेकर हमने चिंतन किया प्लान किया, हम जीतेंगे। कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि, हर रिपोर्ट में हमें 75 प्लस सीटें मिल रही है। भले ही रिपोर्ट विपक्ष की हो और वह छिपा रहे हों, लेकिन सच्चाई वह भी जानते है। ऐसे होगी टिकट वितरण की प्रक्रिया 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल पीसीसी को देगी।3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें पहले लिस्ट निकालने के लिए एक्सरसाइज होगी।4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे।सितंबर के पहले सप्ताह में 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी

Arvind Kejriwal: CM Kejriwal's guarantee… see back to back what issues were focused
Raipur

Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल की गारंटी… बैक टू बैक देखें किन मुद्दों पर किया फोकस

रायपुर,19 अगस्त। Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल की गारंटी… बैक टू बैक देखें क्या क्या मुद्दों पर किया फोकस रोजगार गारंटी •हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। •जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। •लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे। नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। बिजली गारंटी •दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। •छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। •छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे। महिलाओं के लिए गारंटी •18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी। शिक्षा गारंटी •छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी •दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा •दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे। •सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। •शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा। स्वास्थ्य गारंटी •दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम। •दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। •दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। •छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। •सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। तीर्थ यात्रा गारंटी •दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त •यात्रा करवाई जाएगी। •वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा। भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी •दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। •किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी। शहीद सम्मान राशि की गारंटी •भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी • सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Politics

Big News of Politics : राजनीति गलियारों से आई बड़ी खबर…! कांग्रेस नेता का बड़ा दावा…सितंबर तक बदल जाएगा CM

मुंबई, 19 अगस्त। Big News of Politics : महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने ताल ठोककर दावा किया है कि, यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। दरअसल, नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्य कुर्सी (सीएम) को खतरा है। मैं कह सकता हूं कि सितंबर तक राज्य का सीएम बदल जाएगा। पिछले महीने सरकार में शामिल हुए शिंदे भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ भागीदार हैं। अजित पवार पिछले महीने शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी से अलग हो गए और सरकार में शामिल हो गए। पिछले महीने सत्तारूढ़ दल के साथ हाथ मिलाने के बाद अजित पवार दूसरे डिप्टी सीएम बने, जबकि उनकी पार्टी के आठ सहयोगियों ने मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस भी डिप्टी सीएम हैं। जून 2022 में सीएम बने शिंदे जून 2022 में, शिंदे द्वारा विद्रोह करने और शिवसेना को विभाजित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे ने शीर्ष पद पर कब्जा करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया।

Assembly Elections: Big news...! Poignant appeal of polling personnel deployed in Naxal areas to the winning candidates...see
Uncategorised

Mass Resignation : बड़ी खबर…! भाजपा में टिकट वितरण को लेकर इस समाज ने जताया घोर विरोध…वोटरों की संख्या 30 हजार से अधिक…सामूहिक इस्तीफा का फैसला

पिथौरा, 19 अगस्त। Mass Resignation : भाजपा में टिकट का ऐलान होते ही प्रत्याशी का विरोध भी होने लगा है। सरायपाली विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सरला कोसरिया का गाड़ा समाज के भाजपा पदाधिकारियों ने घोर विरोध जताया। उन्होंने सामूहिक रूप से महापंचायत रखकर सर्वसम्मति से सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। बैठक में समाज के बूथ स्तर से संगठन के पदाधिकारी तक सभी ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। आपको बताते चले कि सरायपाली विधानसभा में गाड़ा समाज का एक बहुत बड़ा वोट बैंक है। गाड़ा समाज के अध्यक्ष जगदीश चौहान की माने तो उनके वोटरों की संख्या 30 हजार से अधिक है। इस बैठक में समाज के भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे। गाड़ा समाज की बैठक में प्रतिनिधियों ने भाजपा संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। समाज ने फैसला लिया है कि समाज के जितने भी कार्यकर्ता गाड़ा समाज से हैं वह संगठन से सामूहिक इस्तीफा देंगे। गाड़ा समाज के अध्यक्ष जगदीश चौहान ने कहा कि गाड़ा समाज के करीब चालीस हजार मतदाता हैं। साथ ही सरायपाली विधानसभा में भाजपा के मंडल व मोर्चा में समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं। इसके बावजूद भाजपा संगठन के नेतृत्व ने समाज की अपेक्षा की है, जिससे समाज के लोगों में नाराजगी है। बैठक में पूर्व विधायक रामलाल चौहान, गाड़ा समाज जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पुष्प लता चौहान, पार्षद राखी गणेश, महामंत्री भाजपा मंडल सरायपाली प्रमोद कुमार, रवि चौहान समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।

MP Election 2023: BJP announced in-charges for 230 assembly seats...CM will handle the responsibility of the area...?
Uncategorised

Chunav Ghamasan : BJP से 45 विधायकों के कटेंगे टिकट…ज्यादा सीटों पर नए चेहरे…कहां? देखें यहां

जयपुर, 18 अगस्त। Chunav Ghamasan : इस साल होने वाले अन्य राज्यों के चुनावों की श्रृंखला के कारण 2024 के आम चुनावों तक राजनीतिक माहौल गर्म रहेगा। अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने बाकी हैं। सभी राज्यों में सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है और राजनीतिक समीकरणों को कसौटी पर कसा जाने लगा है। राजस्थान में कांग्रेस इस बार भाजपा के गुजरात माडल पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इसके तहत कांग्रेस आधा दर्जन मंत्रियों सहित 40 से 45 विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है। 50 से ज्यादा सीटों पर नये चेहरों को मौका देने की रणनीति के तहत पार्टी ने दो स्तर पर सर्वे कराया है। एक सर्वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जबकि दूसरा पार्टी आलाकमान ने कराया है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि कार्यकर्ताओं की राय लेने के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में भेजे गए अधिकांश पर्यवेक्षकों ने मौजूदा विधायकों के टिकट काटने का सुझाव दिया है। विधायकों के प्रति नाराजगी सर्वे में विधायकों पर भ्रष्टाचार, जातिवाद, मनमर्जी, कार्यकर्ताओं से दूरी और क्षेत्र में विकास कार्यों के बजाय तबादलों में रुचि लेने के आरोप हैं। आम लोगों ने सरकार की योजनाओं की तो प्रशंसा की, लेकिन विधायकों के प्रति नाराजगी जताई। ऐसे में रणनीतिकारों का मानना है कि अधिक से अधिक वर्तमान विधायकों के टिकट काट कर नये चेहरों को मौका देने से पार्टी को लाभ हो सकता है। राजस्थान में भाजपा के गुजरात मॉडल भाजपा के गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ने की रणनीति के तहत प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इनमें से अधिकांश गुजरात के कांग्रेस विधायक और नेता हैं। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में भाजपा ने तीन दर्जन विधायकों के टिकट काटे थे। यही रणनीति अब कांग्रेस राजस्थान में अपनाने की योजना बना रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रभारी थे। भाजपा के पक्ष में माहौल भाजपा ने हरियाणा और कांग्रेस ने गुजरात के नेताओं का जिम्मा सौंपाभाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा के 25 विधायकों को जिम्मा सौंपा है। ये विधायक शनिवार को राजस्थान में पहुंचकर अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। हरियाणा के कई नेताओं को जातिगत समीकरण साधने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आदिवासी वोट बैंक को साधन में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस ने गुजरात के आधा दर्जन विधायकों सहित 15 नेताओं को राजस्थान में तैनात किया है। ये नेता गुजरात से सटे उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं जालौर जिलों में चुनाव अभियान की कमान संभालेंगे।

TS Singh Deo : Deputy CM staked his claim from here… submitted application with a large number of supporters on the first day
Raipur

TS Singh Deo : बड़ी खबर…! डिप्टी सीएम ने यहां से ठोकी अपनी दावेदारी…पहले दिन बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ किया आवेदन जमा

अंबिकापुर, 18 अगस्त। TS Singh Deo : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर मंथन का दौर तो जारी हैं, इसी बीच टिकट वितरण पर भी चिंतन मनन भी चल रहा है। ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव ने अंबिकापुर के सामान्य सीट से चुनाव लड़ने लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन पेश किया हैं। पहले दिन प्रतिनिधि ने आवेदन जमा डिप्टी सीएम की तरफ से अंबिकापुर सीट के लिये उनका आवेदन उनके प्रतिनिधि के रूप में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर शहर के अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गौरतलब हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए बकायदा आवेदन विधान सभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। शुक्रवार को आवेदन प्रस्तुत करने के पहले दिन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अंबिकापुर विधानसभा सीट के लिए एक मात्र आवेदन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से जमा किया गया। उपमुख्यमंत्री की दावेदारी के दौरान समर्थन में बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव भवन में मौजूद थे। इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जिंदाबाद के नारों के साथ समर्थक उनका आवेदन सौंपने ब्लाॅक अध्यक्ष के पास पहुंचे थे। चौथी बार कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव आपको बता दे कि प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव 70 वर्ष के हो चुके हैं। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अंबिकापुर विधानसभा सीट अनारक्षित हुई है। जिससे टीएस सिंहदेव ने अपना पहला चुनाव 980 मतों के मामूली अंतर से जीता। दूसरे चुनाव में जीत का अंतर 19 हजार 400 और तीसरे चुनाव में करीब 40 हजार के रिकार्ड बहुमत तक पहुंच गया। तीनों बार उन्होंने भाजपा के अनुराग सिंहदेव को शिकस्त दी। वर्ष 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी में टीएस सिंहदेव की अहम भूमिका थी। वे घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष थे। इस साल के आखिरी में चुनाव हैं ऐसे में चुनाव से ठीक तीन महीने पहले सरकार ने उन्हे उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में बाबा (TS Singh Deo) ने अंबिकापुर से लगातार चौथी बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरने के लिए ताल ठोक दिया हैं।

CG Election: This woman candidate of Congress will give competition to the vocal and strong MLA of BJP...see how many women are in the electoral fray.
Raipur

CONGRESS VS BJP : बीजेपी के 21 उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेस के इन दिग्गजों से होगा…पूरी सूची देखें

रायपुर, 18 अगस्त। CONGRESS VS BJP : छतीसगढ़ BJP 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। इसमे से 10 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं। 1 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के है। छतीसगढ़ में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है। ये सीएम भूपेश बघेल पाटन को टक्कर देंगे। 21 नामों की लिस्ट में जिस तरह से महिला और अनुसूचित जनजाति के नाताओं को मौका दिया गया है। इससे पार्टी की लाइन साफ दिख रही है। अब यहां देखें बीजेपी के ये 21 उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेस के किन दिग्गजों से होगा। हम आपको दिखा रहे है पूरी सूची- 1. प्रेमनगर – खेलसाय सिंह (INC) vs भूलन सिंह मरावी (BJP) 2. भटगांव – पारसनाथ राजवाड़े (INC) vs लक्ष्मी राजवाड़े (BJP) 3. प्रतापपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम (INC) vs शकुंतला सिंह पोर्थे (BJP) 4. रामानुजगंज – बृहस्पत सिंह (INC) vs रामविचार नेताम (BJP) 5. लुण्ड्रा – प्रीतम राम (INC) vs प्रबोज भींज 6. खरसिया – उमेश पटेल (INC) vs महेश साहू 7. धर्मजयगढ़ – लालजीत सिंह राठिया (INC) vs हरीशचंद्र राठिया 8. कोरबा – जयसिंह अग्रवाल (INC) vs लखनलाल देवांगन (BJP) 9. मरवाही – के के ध्रुव (INC) vs प्रणव कुमार मरप्च्ची (BJP) 10. सरायपाली – किस्मत लाल नन्द (INC) vs सरला कोसरिया (BJP) 11. खल्लारी – द्वारिकाधीश यादव (INC) vs अलका चंद्राकर (BJP) 12. अभनपुर – धनेन्द्र साहू (INC) vs इन्द्रकुमार साहू (BJP) 13. राजिम – अमितेश शुक्ल(INC) vs रोहित साहू (BJP) 14. सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव (INC) vs श्रवण मरकाम (BJP) 15. डौंडीलोहरा – अनिला भेंडिया (INC) vs देवलाल हलवा ठाकुर (BJP) 16. पाटन – भूपेश बघेल (INC) vs विजय बघेल (BJP) 17. खैरागढ़ – यशोदा निलाम्बर वर्मा (INC) vs विक्रांत सिंह (BJP) 18. खुज्जी – छन्नी चंदू साहू (INC) vs गीता घासी साहू (BJP) 19. मोहला-मानपुर – इन्द्रशाह मंडावी (INC) vs संजीव साहा (BJP) 20. कांकेर – शिशुपाल सोरी (INC) vs आशाराम नेताम (BJP) 21. बस्तर – बघेल लखेश्वर (INC) vs मनीराम कश्यप (BJP)

Big Breaking News : Sushil Maurya made the President of Bastar District Congress Committee
Raipur

Big Breaking News : 11 कांग्रेस जिलाध्यक्षों का ऐलान…सुशील मौर्य को मिला बस्तर की कमान…बाकी सूची देखें

जगदलपुर, 18 अगस्त। Big Breaking News : सुशील मौर्य बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाये गए। जगदलपुर शहरी क्षेत्र के बनाये गए अध्यक्ष। पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिया था इस्तीफा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश।

RAIPUR VIDHANSABHA BREAKING: More than 90 claimants applied for 4 assembly seats… from where how many applications came… see list
Uncategorised

Congress Election Manifesto Committee : कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति और चुनाव प्रबंध समिति का ऐलान…किसे मिली कमान देखें सूची

रायपुर,18 अगस्त। Congress Election Manifesto Committee : चुनाव घोषणा पत्र समिति का कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है। मोहम्मद अकबर को चुनाव घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल सहित 21 सदस्यों को शामिल किया गया है। वहीं चुनाव प्रबंध समिति का भी ऐलान किया गया है। शिव डहरिया को चुनाव प्रबंध समिति का चेयरमैन बनाया गया है, वहीं राम गोपाल अग्रवाल कन्वेनर होंगे।