Terrible Accident: Big news...! 14 killed in bus-truck collision...were going for picnic in coldTerrible Accident
Spread the love

गोलाघाट, 03 जनवरी। Terrible Accident : असम के गोलाघाट जिले में हुई भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है।

पिकनिक पर जा रहे थे तिलिंगा मंदिर

जानकारी के मुताबिक हादसा गोलाघाट जिले के देरगांव के पास बालीजन गांव में हुआ है। हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे, जो तड़के 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। इस दौरान सुबह करीब 5 बजे मार्घेरिटा से आ रहे कोयला भर्ती ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम घायलों को लेकर जेएमसीएच पहुंची है, जिनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर है।

पुलिस का कहना है कि बस में सवार सभी यात्री पिकनिक मनाने के लिए तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रहे थे। घायलों का इलाज के लिए फिलहाल जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले 14 यात्रियों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने (Terrible Accident) मामले की जांच शुरू कर दी है।