CM Cabinet: Cabinet meeting tomorrow evening...! These proposals including Mahtari Vandan Yojana will be approved... Know what will be the benefit to the women of Chhattisgarh...?CM Cabinet
Spread the love

रायपुर, 03 जनवरी। CM Sai Cabinet : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। दोपहर तीन बजे से आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें भाजपा के घोषणा-पत्र में शामिल प्रदेश की करीब 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना पर मुहर लग सकती है। ये पहली बैठक होगी जिसमें प्रदेश के सभी नए मंत्री शामिल होंगे। इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ही शामिल होते रहे हैं। मंत्रिमंडल की इस बैठक में राजिम पुन्नी मेले को फिर कुंभ का दर्जा मिल सकता है।

बैठक के एजेंडे में रामलला दर्शन योजना, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की समीक्षा, राजिम कुंभ, प्रधानमंत्री आवास, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी की सीबीआइ जांच आदि विषय शामिल हो सकते हैं।

सरकारी खरीद के लिए धान की प्रति क्विंटल कीमत 3100 रुपये किए जाने के निर्णय की उम्मीद भी कैबिनेट की बैठक से बंधी हुई है। मोदी की गारंटी और मिशन 100 दिन में पूरे होने वाले वादों को लेकर अहम फैसले होंगे। साय कैबिनेट की बैठक में सीजीपीएससी गड़बड़ी की जांच, 3,100 में धान खरीदी की अनुमति दी जा सकती है।

इसके साथ ही प्रदेश की 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए मासिक एक हजार रुपये वाली महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी की सीबीआइ जांच का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने पर भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में पीएम आवास के साथ धान खरीदी की समय सीमा को बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है।

राजिम पुन्नी मेला अब फिर होगा कुंभ

CM विष्णुदेव साय सरकार राजिम पुन्नी मेला (CM Sai Cabinet) को एक बार फिर ‘राजिम कुंभ’ मेला नाम देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, राजिम धार्मिक सभा का नाम ‘राजिम कुंभ मेला’ बहाल कर सकती है। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है। आने वाली 22 फरवरी से 15 दिन तक राजिम में यह खास धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना के साथ राजिम में हर वर्ष लगने वाले मेले को फिर से ‘कुंभ’ का नाम देने पर भी विचार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *