रायपुर, 09 जनवरी। Tomorrow CM Cabinet : साय सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को होने जा रही है। इसे लेकर मंत्रालय में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 10 जनवरी को होने जा रही ये साय सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक होगी। शाम 5 बजे के बाद ये बैठक होगी। प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव में जारी मोदी की गारंटी को लेकर इस बैठक में अहम फैसले हो सकते हैं।
इस बीच उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किसान के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितैषी है।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा पिछले सरकार के राजीव गांधी न्याय योजना धान खरीदी की चौथी किस्त की राशि जिसे कांग्रेस सरकार किसानों को नहीं दी थी, उस पैसे को भी हमारी सरकार देगी।
बात अगर किसानों के हितों की है तो सरकार बदल जाने से किसानों के अधिकार समाप्त नहीं हो जाते। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हितों की चिंता करने वाली सरकार है। हम किसानों के अधिकार की वो सारी चीजें देने के लिए तैयार हैं जो मोदी की गारंटी के तहत घोषणा किया गया था। साथ ही पिछले सरकार के फैसले किसानों को दिए जाने वाले राजीव गांधी न्याय योजना की राशि भी किसानों को दिया जाएगा।
बजट सत्र की की प्रारंभिक तैयारी पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। वहीं राजिम कुंभ, महतारी वंदन योजना पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। मोदी की गारंटी के तहत धान के लिए किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान को लेकर भी जिस तरह से मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं, उससे उम्मीद है कि कल कैबिनेट में उस पर भी चर्चा हो सकती है।
आपको बता दें कि सरकार बनने के बाद खुद पीएम मोदी ने इस बात की नसीहत दी थी कि हर सप्ताह कैबिनेट की बैठक होनी चाहिये। प्रधानमंत्री ने बुधवार का दिन भी बताया था, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते कैबिनेट के लिए तय रखते थे। पीएम की नसीहत के आधार पर पिछले सप्ताह भी बुधवार को कैबिनेट हुई थी, इस बार भी कैबिनेट (Tomorrow CM Cabinet) की बैठक हो रही है।