Tragedy by Fire: 6 members of the family burnt to death...! 'Family destroyed' due to spark from transformerTragedy by Fire
Spread the love

सासाराम, 09 अप्रैल। Tragedy by Fire : बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को एक घर में लगी आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। अगलगी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। यह घटना कछवा थाना इलाके के इब्राहिमपुर में हुई। बताया जा रहा है कि घर के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर में आग लगी। देखते ही देखते आग ने घर को भी चपेट में ले लिया। जिससे वहां मौजूद छह लोग जिंदा जल गए।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उनकी तीन बेटियां, एक बेटा मोहा कुमार और 25 वर्षीय गर्भवती ननद माया देवी शामिल है। इस घटना से पूरे गांव के लोग आहत हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। विस्तृत जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

इस मामले में कच्छवां के थानेदार ने बताया कि घर में शॉर्ट सर्किट (Tragedy by Fire) की वजह से आग लगी थी। इस हादसे में गर्भवती महिला और बच्चे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सिविल सर्जन डॉ के.एन तिवारी ने बताया कि घटना में एक बच्चा 95 प्रतिशत जल गया है, जिसे एम्बुलेंस भेजकर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत गंभीर है। 

You missed