राजकोट, 25 मई। TRP Game Zone : गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। आग की घटना से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।
वहीं, बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। साथ ही राजकोट पुलिस कमिश्नर ने 9 शव मिलने की पुष्टि की है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, कुछ लोग अभी भी गेमिंग जोन के अंदर फंसे हो सकते हैं। बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने के बाद टीम अंदर जाएगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। आग पर काबू पाने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग टीआरपी गेम जोन में लगी है। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पाया (TRP Game Zone) जा रहा है। हमें कोई संदेश नहीं था कि अंदर कितने आदमी थे। बचाव कार्य जारी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।