UBT leader Murder: The leader was with the attacker LIVE... suddenly fired indiscriminately... then committed suicide himself... murder VIDEOUBT leader Murder
Spread the love

मुंबई, 9 फरवरी। UBT leader Murder : मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या हो गई है। इस हमले के दौरान अभिषेक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें उन्हें तीन गोली लगीं। घायल शिवसेना नेता को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अभिषेक पर हमला करने के कुछ देर बाद हमलावर ने खुद भी सुसाइड कर लिया। वारदात के वक्त अभिषेक उसी हमलावर के साथ बैठकर फेसबुक लाइव कर रहे थे। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

मुंबई के दहिसर इलाके में गुरुवार की देर शाम शिवसेना UBT के नेता अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की गई। मौके से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस हमले मे अभिषेक को 3 गोलियां लगी थीं। उन पर हमला करने वाले शख्स का नाम ‘मोरिस भाई’ बताया गया है।

यह वारदात मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है। जानकारी के मुताबिक, गोलियों का शिकार बने अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक थे। वो शिवसेना उद्धव गुट के नेता (UBT leader Murder) विनोद घोसालकर के बेटे थे। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ये फायरिंग की गई।

You missed