UPSC Preparation: Made a smiley in the suicide note and gave up life...! A student preparing for UPSC in Old Rajendra Nagar committed suicideUPSC Preparation
Spread the love

नई दिल्ली, 03 अगस्त। UPSC Preparation : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और महिला अभ्यर्थी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की रहने वाली छात्रा अंजलि ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उसने 21 जुलाई को खुदकुशी कर ली और सुसाइड नोट लिखकर अपने इस कदम के पीछे की वजह भी बताई।

यूपीएससी की तैयारी कर रही अंजलि ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की और सुसाइड नोट में बताया कि सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी किस दबाव का सामना करते हैं। उनकी रोजमर्रा की दिक्कतों का जिक्र भी उसने अपनी सुसाइड नोट में किया। छात्रा ने लिखा कि पीजी और हॉस्टल स्टूडेंट्स से पैसे लूट रहे हैं। हर अभ्यर्थी दिल्ली में रहकर कोचिंग अफोर्ड नहीं कर सकता।

डिप्रेशन में की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उनके संज्ञान में यह मामला है. मामले की जांच जारी है। सुसाइड नोट में अंजलि ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा, ‘मैंने बहुत कोशिश की डिप्रेशन से बाहर निकलने की, करियर में आगे बढ़ने की पर नहीं हो पाया। मेरा सिर्फ एक सपना था कि यूपीएससी पहली बार में क्लीय करूं। आप सब लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा। मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं और अब मैं जा रही हूं।’

अंजलि ने सुसाइड नोट में किरण आंटी को थैंक्स कहा है। उसने लिखा, ‘किरण आंटी आप हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं. मैं जानती हूं खुदकुशी समस्या का हल नहीं है। PG और हॉस्टल के किराए कम होने चाहिए। ये लोग छात्रों को लूट रहे हैं। कई छात्र यह भार झेल न पाते हैं।’ उसने सुसाइड नोट में एक स्माइली बनाया है। मृतक छात्रा ने 11 जुलाई को अपनी दोस्त श्वेता से व्हाट्सएप चैट के दौरान यह कहा था कि उसके PG का रेंट बढ़ा दिया गया है, इसलिए वह PG छोड़ना चाहती है।

You missed