होसूर, 8 मार्च| Video Of Brutality With Minor : तमिलनाडु के होसूर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ जबरन शादी की गई है। जब नाबालिग ने ससुराल जाने से इनकार किया तो उसे पति ने कंधे पर उठा लिया और लेकर चला गया। इस घटना का हैरान कर देने वाला Video भी सामने आया है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर एक्शन लिया है।
नाबालिग लड़की की जबरन शादी
तमिलनाडु के होसूर के पास अंचेट्टी तालुक में स्थित तोट्टामंजू पहाड़ी गाँव के थिम्मत्तूर नामक एक छोटे से गाँव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद घर पर रहना शुरू कर दिया था। इस नाबालिग लड़की की जबरन शादी 3 मार्च को कर्नाटका के बेंगलुरु में 29 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर माधेश से करवा दी गई। इस शादी में लड़की की मां नागम्मा (29) ने भी सहयोग किया था।
पति के घर नहीं जाना चाहती थी लड़की
शादी के बाद जब यह लड़की अपने पैतृक गाँव थिम्मत्तूर लौटी, तो उसने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से कहा कि उसे यह शादी पसंद नहीं है और वह अपने पति के घर नहीं जाना (Video Of Brutality With Minor)चाहती। इसके बाद, माधेश और उसके बड़े भाई मल्लेश (38) ने लड़की को उसके रिश्तेदार के घर से जबरन उठाकर अपने गाँव कालीकुट्टई ले जाने का फैसला किया।
इस दौरान, लड़की जोर-जोर से रो रही थी, लेकिन दोनों भाइ उसे जबरन कंधे पर उठाकर गाँव ले गए। यह पूरी घटना वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जो अब वायरल हो रही है।
पुलिस ने पति और मां को गिरफ्तार किया
इस मामले में थेंकनिकोट्टई की महिला पुलिस ने हस्तक्षेप कर लड़की की दादी से शिकायत दर्ज (Video Of Brutality With Minor)करवाई। पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवाने के आरोप में उसके पति माधेश, उसके भाई मल्लेश और माँ नागम्मा–इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।