Vijay Baghel: Sensational statement of Vijay Baghel after being nominated…listen to VIDEOVijay Baghel
Spread the love

बिलासपुर, 17 अगस्त। Vijay Baghel : पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री के खिलाफ मौका दिया है। मैं बिलासपुर दौरे पर था, वहां से रतनपुर आकर मां के दर्शन किये कि मुझे यह खबर मिली। मैं पार्टी नेतृत्व को आश्वस्त करता हूं कि पाटन की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता के सहयोग से वे कांग्रेस को हराएंगे।

You missed