रायपुर, 24 अक्टूबर। Vijayadashami Festival : एक तरफ जहां आज पूरे देश में महापर्व विजयादशमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस त्योहार के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर खूब निशाना साधने में लगे हुए हैं। जी हां, दशहरे के दिन बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भ्रष्टाचार के रावण का दहन करने की बात लिखकर मौजूदा कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है।
वहीं, बीजेपी के इस ट्वीट हमले का जवाब सीएम भूपेश बघेल बड़ी सादगी और शालीनता से देते नजर आए।
बीजेपी के इस ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार करते हुए बड़े ही सादगी से पलटवार किया। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा…“जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है. पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या क्या कहा है…आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है।“
CM बघेल ने आगे लिखा… “मैं आपसे कहना चाहूँगा कि विजयदशमी के पर्व को ख़ुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूँ, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए- कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं। हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे। बुराई हारेगी सच जीतेगा छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेंगे।”
आज विजयादशी के दिन एक तरफ जहां पूरे देश में लोग एक-दूसरे का बधाई संदेश भेज रहे है। वहीं बीजेपी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए ट्वीट किया गया। बीजेपी के आफिसियल अकाउंट से किये गये ट्वीट में रावण का कार्टून बनाकर बीजेपी ने लिखा है- इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन…..।