VIP Category : Number 'One'...? Ex CM slipped from earlier...now his 'raj' will continue...list of 15 'very important persons' released, see hereVIP Category
Spread the love

भोपाल, 4 जनवरी। VIP Category : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद जाने के बाद वीआईपी की श्रेणी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नंबर एक से खिसककर नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। वीआईपी श्रेणी में नंबर एक पर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंच गए हैं। अब कॉल साइन में वीआईपी नंबर पांच से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहचान होगी। डीसीपी इंटेलिजेंस भोपाल संजय अग्रवाल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं।

मध्य प्रदेश की नई सरकार के गठन होने के बाद भोपाल कमिश्ररेट पुलिस की इंटलिजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है। वीआईपी लिस्ट में पहले, दूसरे, तीसरे नंबर पर सीएम और दो डिप्टी सीएम है, जबकि नंबर चार रिजर्व रखा गया है। वहीं पांचवां नंबर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया गया है।

15 वीआईपी लिस्ट जारी

भोपाल कमिश्ररेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा से जारी हुई वीआईपी लिस्ट के अनुसार वीआईपी नंबर 1 सीएम डॉ. मोहन यादव, नंबर 2 पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नंबर 3 पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, नंबर 5 पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नंबर 6 पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नंबर 7 पर पूर्व सीएम कमलनाथ, नंबर 8 पर पूर्व सीएम उमा भारती, नंबर 9 पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हैं। जबकि डीजीपी सुधीर सक्सेना वीआईपी नंबर 15 हैं। वीआईपी नंबर 4,10 से 14 तक के कॉल साइन रिजर्व हैं। भोपाल में बाहरी वीआईपी आता है तो उन्हें ये कॉल साइन दिए जाते हैं।

जेड प्लस सुरक्षा बरकरार

सीएम पद जाने के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जेड प्लस सुरक्षा बरकरार है। वर्तमान सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम उमा भारती को जेड प्लस सुरक्षा मिली है, जबकि कमलनाथ को जेड, दिग्विजय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा (VIP Category List) मिली है।