When the Deputy CM went out for the badminton coat, the widows surrounded him... then see VIDEODeputy CM
Spread the love

रायपुर, 19 जुलाई। Deputy CM : अनुकंपा नियुक्ति मांग रही महिला प्रदर्शनकारियों ने आज उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का काफिला बीच सड़क पर रूकवा दिया। दरअसल सिंहदेव हर दिन की तरह देर शाम बैडमिंटन खेलने के लिए राजकुमार कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान जब वो बुढ़ापारा धरनास्थल के पास से गुजरे, तो दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवाओं ने उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का काफिला रूकवा दिया।

सड़क पर झोली फैलाकर बाबा से मांगी भीख

अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की विधवाओं ने सड़क पर झोली फैलाकर बाबा से भीख मांगी और गुहार लगायी कि उनकी मांगों को पूरा किया जाये। विधवाओं को देख सिंहदेव ने अपना काफिला रूकवा दिया। पहले तो उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे ही बात की और फिर गाड़ी से उतर गये।विधवाओं ने बताया कि उन्हें अपनी मांग रखते हुए सालों हो गये हैं, लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है।

सभी विधवाओं ने अपना आंचल फैलाते हुए मांग की, उनकी अनुकंपा नियुक्ति की मांग को पूरा किया जाये। उपमुख्यमंत्री ने विधवाओं की बात सुनी और कहा कि सब आंदोलनकारी की मांगों के विषय में चर्चा चल रही है। सभी का निराकरण सरकार करेगी। इस दौरान प्रदर्शनकारी विधवाएं झोली फैलाकर बाबा से अनुरोध करती रही, कि विधानसभा सत्र में हमारी मांग पूर्ण करवा दीजिए। कुछ देर विधवाओं से बात करने के बाद उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का काफिला आगे बढ़ गया।

लंबे समय से कर रही है प्रदर्शन

दिवंगत शिक्षाकर्मियो की विधवाएं अनुकंपा नियुक्ति (Deputy CM) की मांग को लेकर आंदोलनरत है। अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर अनुकंपा नियुक्ति मांग रही विधवाएं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रही है। बुढ़ापारा धरना स्थल पर उनका प्रदर्शन भी चल रहा है। अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे की अगुवाई में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर राजधानी में प्रदर्शन चल रहा है। प्रांताध्यक्ष माधुरी में राज्य सरकार से मांग की है कि 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर तकनीकी संविलियन के तहत अनुकंपा नियुक्ति दी जाये। आपको बता दें कि महीनों से ज्यादा वक्त से दिवंगत शिक्षाकर्मी की पत्नियां आंदोलन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *