Naxalite Motive : गरियाबंद में बड़ा हादसा टला…! जंगल में मौत का जाल बिछा रहे थे नक्सली…जवानों ने समय रहते किया निष्क्रिय…यहां देखें VIDEO

Spread the love

गरियाबंद, 18 मई। Naxalite Motive : जिला गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अभियान की अगुवाई असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार ने की, जिसमें जिला बल और सीआरपीएफ की 65वीं वाहिनी की F कंपनी शामिल थी।

सूचना मिली थी कि जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति है और उन्होंने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुकर बम (IED) बिछाए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए BDS टीम ने जंगल में लगाए गए 5-5 किलो के दो IED बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।

ग्रामीणों को भी बचाया गया खतरे से

इन विस्फोटकों के कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों और मवेशियों को भी गंभीर खतरा हो सकता था। समय रहते बम निष्क्रिय कर दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

नक्सल सामग्री भी बरामद

सर्चिंग के दौरान जंगल से सोलर प्लेट, वायर, बर्तन और अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है, जो नक्सलियों की गतिविधियों की पुष्टि करता है।

प्रशासन सतर्क, अभियान जारी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में जारी यह अभियान (Naxalite Motive) आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने बताया कि नक्सलियों के मंसूबे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिए जाएंगे।