April 2024

Congress Manifesto Update: Congress released the manifesto...! 10 big promises related to these sectors...see point wise
Uncategorised

Congress Manifesto Update : कांग्रेस ने किया घोषणा पत्र जारी…! इन सेक्टरों से जुड़े 10 बड़े वादे…देखें बिंदुवार 

नई दिल्ली, 05 अप्रैल। Congress Manifesto Update : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है।इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया गया है। मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने बड़े चुनावी वादे किए हैं. इसमें 25 तरह की गारंटी दी गई हैं। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा खत्म करेंगे और रिजर्वेशन सीमा बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे, कर्जामाफी आयोग बनेगा, रोजगार की गारंटी शामिल है। घोषणा पत्र में पांच तरह के न्याय का जिक्र किया है। न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए, 40 लाख सरकारी नौकरियां, गरीब महिलाओं को एक लाख की मदद, ट्रेनिंग के लिए एक लाख की मदद, शहरी रोजगार गारंटी स्कीम लाने का वादा किया है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीवी योजना के तर्क पर देशभर में 25 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट समेत अन्य नेता मौजूद रहे। सामाजिक न्याय के लिए ये बड़े वादे 1.कांग्रेस जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना करवाएगी. आंकड़ों के आधार पर योजनाओं का लाभ देगी। अल्पसंख्यकों को लेकर ये वादे शिक्षा के क्षेत्र में क्या वादे

Congress Manifesto: The election manifesto includes all this...! Formal announcement soon...see list
Uncategorised

Congress Manifesto LIVE : चुनावी घोषणा पत्र ये सब कुछ शामिल…! देखें औपचारिक घोषणा

नई दिल्ली, 05 अप्रैल। Congress Manifesto : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी आज यानी शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद है। कांग्रेस युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों के लिए कई चुनावी वादे कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र 5 न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगा। कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार कुछ साल पहले अग्निवीर योजना लेकर आई थी, जिसमें 21 साल की उम्र में युवाओं के सेना से रिटायर्ड होने की बात कही गई है। श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ‘श्रमिक न्याय’ का वादा किया है। इसमें कांग्रेस मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। इतनी ही नहीं कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे कर सकती है। कांग्रेस ने ‘युवा न्याय’ के तहत 5 गारंटी देने की घोषणा की है। इसमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा (Congress Manifesto) शामिल है। घोषणापत्र में शामिल हो सकते हैं ये वादे गैस सिलेंडर 450 रुपये मेंबस सफर में छूट30 लाख नौकरी5000 करोड़ का युवा स्टार्ट अप फंडअग्निवीर योजना बन्द करके पुरानी भर्ती स्कीम चालूपेपर लीक रोकने के लिए कड़ी सजामहिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी जैसी योजना से भी ज़्यादा पैसे सीधे खाते में डालने का वादापेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादासेना को सही OROP देने का वादा, बाकियों को OPS देने का वादा.देश भर में आठ करोड़ गारंटी कार्ड बांटने के लिए 3 अप्रैल से घर-घर गारंटी अभियान

BJP once again succeeded in penetrating the stronghold of former CM...! Former cabinet minister left his hand and took up 'lotus'
Uncategorised

BJP एक बार फिर पूर्व CM के गढ़ भेदने में कामयाब रही…! पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ‘हाथ’ का साथ छोड़ थामा ‘कमल’

छिंदवाड़ा, 05 अप्रैल। BJP एक बार फिर पूर्व सीएम कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने में सफल रही। अलबत्ता परिस्थिति तो यही बयां कर रही है। कमलनाथ के सबसे नजदीकी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना आज शुक्रवार को भोपाल में बीजेपी का दामन थामेंगे। उनके साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंचकर भाजपा में शामिल होंगे। कुछ दिन पहले दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भोपाल पहुंचकर बीजेपी का दामन थामा था उसके बाद ही दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सीएम मोहन यादव से हुई थी मुलाकात 27 मार्च को छिंदवाड़ा दौर में आए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय दीपक सक्सेना के घर भी पहुंचे थे। इस दौरान ही बीजेपी जॉइनिंग की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ अचानक दीपक सक्सेना के घर उनसे मिलने पहुंचे लेकिन इसके बाद भी दीपक सक्सेना ने कमलनाथ की बात नहीं मानी और अब भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में दीपक सक्सेना छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए थे उस दौरान कमलनाथ छिंदवाड़ा के सांसद थे, लेकिन कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के भीतर विधायक बनना जरूरी था। उस दौरान दीपक सक्सेना ही वह विधायक थे जिन्होंने छिंदवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा दिया था और फिर कमलनाथ ने यहां से उपचुनाव लड़कर जीता था। ग्रामीण वोटों पर खासी पकड़ दीपक सक्सेना 1974 से कांग्रेस पार्टी में हैं। इस दौरान वे कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी रहे और उन्होंने 1990 से लेकर 2018 तक 7 विधानसभा के चुनाव लड़े। इनमें वे चार बार चुनाव जीते और दिग्विजय सिंह की सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री भी रहे। इतना ही नहीं, उन्हें बाद में कमलनाथ ने अपना विधायक प्रतिनिधि भी नियुक्त किया था। दीपक सक्सेना की ग्रामीण इलाकों के वोटरों में खासी पकड़ है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि वह आज भी अपने गांव में ही रहते हैं और उन्होंने शहर में अपना मकान नहीं बनाया है। दीपक सक्सेना का भाजपा में जाना कमलनाथ के लिए बड़ा झटका है। बड़े बेटे जय अब भी कांग्रेस में दीपक सक्सेना के छोटे बेटे BJP ज्वॉइन कर चुके हैं और वे खुद भी बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं। हालांकि, उनके बड़े बेटे जय सक्सेना फिलहाल रोहना कला गांव के सरपंच भी हैं और उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा है। वे लगातार नकुलनाथ के साथ प्रचार भी कर रहे हैं, लेकिन अब दीपक सक्सेना के बंगले में कांग्रेस और भाजपा दोनों के झंडे दिखाई देंगे।

Lok Sabha Elections: Election campaign expenses fixed in many districts...! Food prices, vehicle hire, driver's salary, accommodation are included...see list.
Uncategorised

Lok Sabha Elections : कई जिलों में चुनाव प्रचार का खर्चा तय…! खानपान के दाम, वाहन किराया, ड्राइवरों का वेतन, ठिकाना है शामिल…देखें LIST

नई दिल्ली, 05 अप्रैल। Lok Sabha Elections : चुनाव प्रचार में प्रत्याशी चाहे हाथी इस्तेमाल करें या घोड़े सभी खर्चों पर निर्वाचन अधिकारियों की नजर रहेगी। राजधानी के कुछ जिला निर्वाचन अधिकारियों ने लोकसभा प्रत्याशियों को छह रुपये की चाय और 16 रुपये की पानी की बोतल सहित प्रचार से जुड़ी हर चीज के दाम तय कर दिए हैं। नामांकन के बाद से प्रत्याशियों को खर्च का पूरा ब्योरा रखना होगा। राजधानी में 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है, जबकि वापस लेने की तिथि 9 मई है। नामांकन के बाद से प्रत्याशियों को खर्च का पूरा ब्योरा रखना होगा। आंध्रप्रदेश समेत अधिकांश राज्यों में लोकसभा प्रत्याशी की खर्च सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, गोवा और सिक्किम में यह सीमा 75 लाख रुपये है, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों के व्यय की सीमा क्षेत्र के आधार पर 75 लाख से 95 लाख रुपये तक है। राजधानी में लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। बीते लोकसभा चुनाव में यह राशि 70 लाख रुपये थी। चुनाव का खर्चा नहीं बताने पर अयोग्य ठहराए 21 लोग दिल्ली में पिछली बार लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके 21 लोग अयोग्य ठहराए गए हैं। इन लोगों ने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया था। चुनाव आयोग की कार्रवाई को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर दिया है। आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1991 की धारा 10(क) के तहत कार्रवाई की है।इसके तहत चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर उम्मीदवारों को चुनाव खर्च की जानकारी देनी होती है। इस निर्धारित अवधि में चुनाव खर्च का लेखाजोखा आयोग को नहीं देने या जानकारी देने का कोई उचित कारण नहीं बताने पर तीन वर्ष की अवधि के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है। इस सूरत में अयोग्य ठहराए गए व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकते। दिल्ली में अयोग्य ठहराए गए तीन उम्मीदवार पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले 18 उम्मीदवार शामिल हैं। वे इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नहीं लड़ सकेंगे। खानपान के दाम वाहनों का किराया (प्रतिदिन) वाहन का प्रकार–किराया ड्राइवरों का वेतन कहां कितना खर्च फोटो वगैरह सवारी और अन्य सामान  ठिकाना-होटल के कमरे में किराया प्राचर के लिए किसका कितना दाम

Kawasi Lakhma: Kawasi Lakhma said in Nukkad Sabha - If someone comes to give money and liquor, keep it at home and drink and dance in the streets on June 4...Listen to VIDEO
Uncategorised

Kawasi Lakhma : नुक्कड़ सभा में कवासी लखमा बोले- कोई पैसा-शराब देने आए तो घर में रखना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना…सुनिए VIDEO

जगदलपुर, 04 अप्रैल। Kawasi Lakhma : कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वह एक बार फिर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए शहर पहुंचे। वहां उन्होंने वार्डों में नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई। कवासी लखमा ने कहा कि, कोई भी तुम्हें पैसा, शराब देने आए तो घर मे रख लेना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना। उन्होंने कहा कि, कवासी लखमा जीत गया होगा।गरीबो का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई। पापी लोग मर जायेंगे।महापौर और एमएलए नही हैं तुम्हारे पास। पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास। भाग जाएगी (Kawasi Lakhma) पुलिस।

Kalyugi Maa: It will really shake your heart...! Only 8 months old infant girl was crying... 'Mother' drowned her in a bucket of water till she stopped breathing... My mind was not satisfied even with this, then what did she do...? see
Uncategorised

Kalyugi Maa : सचमुच दिल दहल जाएगा…! मात्र 8 माह की दुधमुंही बच्ची रो रही थी…’मां’ ने सांस रुकने तक पानी की बाल्टी में डुबोया…मन इससे भी नहीं भरा फिर जो किया…? देखें

सिंगरौली, 04 अप्रैल। Kalyugi Maa : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही 8 माह की दुधमुंही बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर मां को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बरगवां थाना की है। जहां गुरुवार को बरगवां गांव में एक बोरे में बंद 8 माह की मासूम बच्ची का शव नाले से पुलिस ने बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार बरगवां के रहने वाले रामलला तिवारी हिंडाल्को महान कंपनी के कर्मचारी हैं। बुधवार की शाम वे अपने घर पहुंचे तो पत्नी मधु ने 8 माह की बच्ची की लापता होने की बात पति से बताई। मधु ने रामलला को बताया, ‘बच्ची को कमरे में सुलाकर मैं बाथरूम में कपड़े धोने चली गई। लौटी तो मासूम वहां नहीं मिली।’ आत्मग्लानि हुई तो पति को बताई सच्चाई परेशान पति ने परिजनों के साथ मिलकर बच्ची की खोजबीन की। जब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचे। उन्होने मासूम के अपहरण होने की आशंका जाहिर की। रामलला की शिकायत के बाद सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने मामले की जांच एसडीओपी केके पांडे को सौंप दी। एसडीओपी ने बरगवां थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी और टीम के साथ बच्ची की खोजबीन शुरू की। देर रात तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी, परिजन परेशान थे। ऐसे में मधु को आत्मग्लानि हुई। उसने आधी रात को रामलला को सारी बात बताई। गुरुवार की सुबह पति ने पुलिस को सच्चाई बताई। इसके बाद पुलिस ने मधु के बताए अनुसार घर से कुछ देर नाले में बोरी से लिपटा बच्ची का शव बरामद किया। भूख से रो रही थी, इसलिए मार दिया पुलिस के अनुसार, कलयुगी मां (Kalyugi Maa) बच्ची के लगातार रोने से गुस्सा में थी। उसने बच्ची को पहले पानी की बाल्टी में डुबाया, जब मासूम की सांसे थम गई। तब उसने उसका शव घर के पास ही एक नाले में बोरी में बंद कर फेंक दिया। मधु तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Swami Narayan Temple: GF came to the temple with another boy...BF killed both of them and also committed suicide VIDEO
Uncategorised

Swami Narayan Temple : लड़की किसी दूसरे लड़के के साथ मंदिर आई…युवक ने दोनों की हत्या कर खुद भी किया सुसाइड VIDEO

इंदौर, 04 अप्रैल। Swami Narayan Temple : मध्य प्रदेश के इंदौर गुरुवार को डबल मर्डर और सुसाइड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल, इंदौर के एक युवक ने युवती और उसके साथ आए रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार दी। यह घटना इंदौर के भंवरकुंआ इलाके की है। स्वामी नारायण मंदिर परिसर में घटना हुई है। घटना में जान गंवानें वाली लड़की का नाम स्नेहा जाट है। वह जूनी इंदौर की रहने वाली है। वहीं उसके साथ उसके दूर के रिश्तेदार, जो उसका दोस्त भी उसकी पहचान दीपक जाट के रूप में की गई। वह आगर मालवा का निवासी था। वहीं इस घटना को सीहोर के रहने वाले अभिषेक यादव ने अंजाम दिया। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना स्वामी नारायण मंदिर कैम्पस की है। लड़की स्नेहा जाट और उसका रिश्तेदार दीपक जाट  मंदिर में दर्शन करने आए थे। तभी एक अन्य लड़का अभिषेक यादव वहां आया और लड़की और उसके दोस्त को गोली मार दी। बताया जाता है कि गोली मारने वाला लड़का स्नेहा से एकतरफा प्यार करता था। एकतरफा प्यार में घटना को दिया अंजाम अभिषेक ने दोनों को साथ देखकर लड़की और उसके दोस्त को गोली मार दी। फिर वहां से भाग गया. वह घबराते हुए अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड से पानी मांगा। उसे लगा कि दोनों लोगों को गोली मारने के बाद खुद भी नहीं बच पाएगा। इस कारण से उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया। आरोपी को पसंद नहीं था लड़की किसी और से बात करना पुलिस के मुताबिक अभिषेक को स्नेहा और दीपक जाट की दोस्ती पसंद नहीं थी। वह स्नेहा से प्यार करता था, लेकिन स्नेहा ने उसे मना कर दिया था। इसके कारण अभिषेक ने पूर्व में भी दोनों को हत्या की धमकी भी दी थी। पुलिस पता कर रही है कि अभिषेक के पास पिस्टल कहां से आई। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया एक तरफा प्रेम प्रसंग (Swami Narayan Temple) का मामला हो सकता है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है। इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी अभिषेक यादव सीहोर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Anti Corruption Bureau: Big action...! PHE SDO arrested for taking bribe of Rs 1.5 lakh...VIDEO
Uncategorised

Anti Corruption Bureau : बड़ी कार्रवाई…! डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते पीएचई के SDO गिरफ्तार…VIDEO

रायपुर, 04 अप्रैल। Anti Corruption Bureau : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो ने आज पीएचई के एसडीओ राजेश महावे को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसडीओ पीएचई के काम के भुगतान के एवज में 12 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। एसीबी के अफसरों ने बताया कि प्रवीण तिवारी, प्रोपराइटर, डायनामिक कंस्ट्रक्शन, जबलपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि छुईखदान क्षेत्र में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जलजीवन मिशन के तहत पाइपिंग एवं टैंक निर्माण के कार्य का ठेका मिला था। प्रार्थी द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया गया था। जिसका लगभग 40 लाख रूपये का भुगतान होना था। भुगतान रिलीज करने के एवज में ठेकेदार से मांगे रुपए प्रार्थी ने इसके लिए राजेश मडावे, एसडीओ (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी), छुईखदान ब्लॉक, जिला-खैरागढ़ से संपर्क कर भुगतान हेतु आग्रह किया तो महावे ने कुल राशि का लगभग 12 प्रतिशत जो 5.40 लाख रूपये होता है, रिश्वत की मांग की एवं इसकी पहली किश्त 1.50 लाख रूपये लेकर कल 4 अप्रैल 2024 को अपने छुईखदान स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में बुलाया। एसीबी की टीम ने ट्रेप आयोजित कर उक्त आरोप को 1.50 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वती राशि बरामद कर जप्त की गई ए आरोपी को धारा-7, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियन 2018) के तह गिरफ्तार किया गया। आरोपी को विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि.) राजनांदगांव न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड स्थित ग्राम गोविंदपुर निवासी सुनील कुमार सिंह 39 वर्ष के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसकी करीब 2 एकड़ की पैतृक भूमि पिता स्व. दशरथ व माता देवचरनी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। सुनील ने फौती नामांतरण के लिए हल्का नंबर 2 तेलईमुड़ा के पटवारी रामगोपाल साहू से संपर्क किया तो उसने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की। दोनों के बीच 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इस दौरान सुनील ने उसे 2 हजार रुपए तत्काल दे दिए थे। बाकी के बचे रिश्वत के पैसे देते समय वह पटवारी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। इस बीच उसने मामले की शिकायत अंबिकापुर एसीबी की टीम से की थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने दोनों के बीच रिश्वत लेन-देन की बात कराई। इसके बाद उसे पकडऩे जाल बिछाया गया।

Instagram Share: The wedding procession's 'car' was decorated with packets of chips, not flowers...! watch video
Uncategorised

Instagram Share : बारात की ‘कार’ फूलों से नहीं चिप्स के पैकेट से सजाया…! देखें VIDEO

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। Instagram Share : आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आते हैं। इसी क्रम में जब हम इंटरनेट पर साझा किये गए एक वीडियो को देखते हैं तो कहा यही जाएगा कि असाधारणता और अनोखेपन के बिना भारतीय शादियां लगभग अधूरी हैं।   सतपाल यादव नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में दूल्हा एक ऐसी कार में बैठकर आया जिसमें आलू के चिप्स के पैकेट टंगे हैं। दिलचस्प ये कि वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक लाइक मिले हैं। एक दूल्हे द्वारा अपनी ही बारात में इस तरह के असाधारण प्रवेश ने इंटरनेट को हैरत में डाल दिया। वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स जहां एक तरफ इसे एक यूनीक आईडिया मान रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि आखिर कोई दूल्हा अपनी ही बारात में इस तरह का कारनामा कैसे कर सकता है। वायरल वीडियो को देखें तो वीडियो में भीड़ को चिप्स के पैकेटों से सजी सफेद कार के लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाया गया है। जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती है, कार पर अलग-अलग फ्लेवर और ब्रांड वाले चिप्स की कई चेन देखी जा सकती हैं। ध्यान रहे कि अपनी शादी को यादगार और यूनीक बनाने के लिए तमाम लोग अलग-अलग तरह के जतन करते हैं लेकिन जिस तरह इस वीडियो में दूल्हा अपनी कार में। चिप्स लाया उसने इंटरनेट को एक नयी तरह की बहस में पड़ने का मौका दे दिया है। कोई कुछ कहे, लेकिन इस आउट-ऑफ-द-बॉक्स सजावट (Instagram Share) को लेकर कहा यही जाएगा कि इस तरह की कार को देखकर शादी में आए बच्चे जरूर खुश हो गए होंग।

Renuka Singh: Renuka Singh in controversies...! Voluntary grant amount distributed among drivers, private employees and workers like Revadi...see list
Uncategorised

Renuka Singh : विवादों में रेणुका सिंह…! रेवड़ी जैसे बांटी ड्राइवरों, निजी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के बीच स्वैच्छिक अनुदान राशि…देखें सूची

मनेन्द्रगढ़, 04 अप्रैल। Renuka Singh : भरतपुर सोनहत विधानसभा में स्वेच्छानुदान की राशि को रेवड़ी जैसे बांटने का जैसे चोली दामन का रिश्ता बन गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक गुलाब कमरो के स्वेच्छानुदान राशि का विधायक रेणुका सिंह ने पर्चा बंटवाया और गैर जरूरतमंद व कांग्रेसी व निजी कर्मियों को स्वेच्छानुदान राशि देने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो घिर गए और चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब वही स्वेच्छानुदान राशि भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के गले की फांस बन गई है। विधायक ने गैर जरूरतमंद लोगों, भाजपा पदाधिकारी, ड्राइवर व निजी स्टाफ को स्वेच्छानुदान की राशि रेवड़ी की तरह बांट दी है। ड्राइवर व निजी स्टाफ को स्वेच्छानुदान भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं, अपने करीबियों व समर्थकों के साथ ही अपने वाहन चालक पंकज सोनी की पत्नी आरती सिंह के नाम स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर 10 हजार रुपये दिए है। वहीं रेणुका सिंह के राजधानी रायपुर स्थित देवेंद्र नगर बंगले में कार्यरत जय प्रकाश देवांगन को भी स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपए दिए है। इसके अलावा विधायक रेणुका सिंह के साथ अक्सर देखे जाने वाले व विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रवेश करने वाले भगवान दास के भाई नागेंद्र दास को भी स्वेच्छानुदान निधि की 10 हजार रुपये की राशि दी गई है। भाजपा कार्यालय प्रभारी को भी स्वेच्छानुदान विधायक ने नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के भाजपा जिला कार्यालय में कार्यालय प्रभारी के पद पर पदस्थ लालपुर निवासी प्रदीप कुमार वर्मा को ईलाज के नाम पर 10 हजार रुपये दिए है। प्रदीप वर्मा नागपुर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री भी रह चुके है। इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष व महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के भाई साहिल सिंह को ईलाज हेतु 10 हजार रुपये व भाजपा नेत्री समा खान को पिता के ईलाज हेतु 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोगो को स्वेच्छानुदान रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत विधानसभा से विधायक है। रेणुका सिंह ने स्वेच्छानुदान भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोगो को भी स्वेच्छानुदान दिया है। सूरजपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद लक्ष्मण कसेरा को 10 हजार के अलावा उन्होंने सूरजपुर के भाजपा नेता विशाल गुप्ता को भी 10 हजार का स्वेच्छानुदान दिया गया है। इसके अलावा सूरजपुर जिले के अन्य लोगो को भी विधायक ने स्वेच्छानुदान के तौर पर 10 हजार रुपये दिए है। सभी विधायक रेणुका सिंह के करीबी है। पेयजल के लिए स्वेच्छानुदान मोदी सरकार देशभर के जल जीवन मिशन योजना चला रही है। जिसके तहत सभी हर घर मे पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ में भी यह योजना लागू है। इसके बावजूद भी विधायक ने पेयजल के लिए 25 हजार रुपये का स्वेच्छानुदान दिया है। विधायक रेणुका सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका के प्राचार्य मोतीलाल को पेयजल की सुविधा के लिए 25 हजार रुपये का स्वेच्छानुदान दिया है। अपने ड्राइवर, निजी कर्मचारी, भाजपा नेता, भाजपा कार्यालय प्रभारी के अलावा अपने करीबियों को विधायक ने स्वेच्छानुदान बांटा (Renuka Singh) है।